Hindi Newsदेश न्यूज़Purnia MP Pappu Yadav and Speaker Om Birla discussing Video on Purnia Airport issue - India Hindi News

पप्पू जी, बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे... जब पूर्णिया सांसद की ओम बिरला ने चुटकी ले ली

लोकसभा में पप्पू यादव ने मॉनसून सत्र के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। जिस पर स्पीकर बिरला ने चुटकी ली। उन्होंने पप्पू यादव से वह बात कही जिसे सुनने के बाद सभी हंसने लगे।

पप्पू जी, बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे... जब पूर्णिया सांसद की ओम बिरला ने चुटकी ले ली
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 12:42 PM
हमें फॉलो करें

लोकसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट को चालू करने की बात कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार को जमीन अधिग्रहण करनी थी, जिसमें से अभी तक 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है। यादव ने सरकार से एयरपोर्ट का निर्माण शुरू करने और दो साल के भीतर वहां से फ्लाइट चालू कराने का आग्रह किया।

सवाल के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने पप्पू यादव से हल्के-फुल्के अंदाज में बैठने का अनुरोध किया और मजाक में कहा कि "बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं।" स्पीकर ओम बिरला की इस टिप्पणी के बाद पप्पू यादव खुद भी हंसने लगे। इस दौरान ओम बिरला के चेहरे पर भी एक बड़ी मुस्कान नजर आई। इस दौरान रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा  है। 

यहां देखें वीडियो

नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया पप्पू यादव को जवाब
हालांकि, पप्पू यादव के इस सवाल का जवाब नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने दिया। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव पहले भी इस मामले पर उनसे और अधिकारियों से मिल चुके हैं। मंत्री ने बताया कि जमीन की समस्या का समाधान होने वाला है और जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें