Hindi Newsदेश न्यूज़Punjabi actor and Red Fort violence case accused Deep Sidhu dies in a road accident near Sonipat of Haryana - India Hindi News

पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा में आया था नाम

पंजाब के अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे...

Gaurav Kala एएनआई, चंडीगढ़Tue, 15 Feb 2022 10:18 PM
share Share

पंजाब के अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दीप सिद्धू पिछले साल लाल किला हिंसा मामले में आरोपी भी थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के खरखोदा के पास हुई।

गौरतलब है कि पिछले साल हजारों किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तत्कालीन प्रस्तावित कृषि कानूनों के विरोध के बाद हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान दीप सिद्धू ने लाल किले की प्राचीर से पन्ना फहराते हुए फेसबुक लाइव किया था। सिंधु को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, "हमने विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए केवल लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराया है।" आंदोलन के बाद किसानों के एक वर्ग ने ट्रैक्टरों को गलत दिशा देने के लिए सिद्धू को भी फटकार लगाई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें