ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपंजाब : पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कई मतदान केद्रों पर लगी लंबी लाइन  

पंजाब : पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कई मतदान केद्रों पर लगी लंबी लाइन  

पंजाब में शीतलहर के बीच रविवार को ग्राम पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गए। राज्य निवार्चन आयोग (एसईसी) अधिकारियों ने कहा कि 13,276 ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनावों में 1.27 करोड़ मतदाता मतदान...

पंजाब : पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कई मतदान केद्रों पर लगी लंबी लाइन  
एजेंसी ,चंडीगढ़Sun, 30 Dec 2018 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में शीतलहर के बीच रविवार को ग्राम पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गए। राज्य निवार्चन आयोग (एसईसी) अधिकारियों ने कहा कि 13,276 ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनावों में 1.27 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
सर्दी के कारण हालांकि, 17,268 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान की रफ्तार शुरुआत में धीमी रही लोगों ने बाहर आकर मतदान करना शुरू किया। कुछ मतदान केंद्रों पर तो मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पंजाब पुलिस ने पंचायत चुनावों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राज्य की 13,276 पंचायतों के सरपंच पद के लिए जहां 28,375 उम्मीदवार हैं, वहीं 1,04,027 उम्मीदवार पंच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
एसईसी के प्रवक्ता ने इससे पहले नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के बाद कहा था कि 1,863 सरपंच और 22,203 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
पंजाब प्रशासन को पंचायत चुनावों के लिए 2,10,494 नामांकन मिले थे। इनमें से 48,111 नामांकन पत्र सरपंच तथा 1,62,383 नामांकन पत्र पंच के पद के लिए भरे गए थे। 13,276 पंचायतों में कुल 83,831 पंच चुने जाएंगे जिनमें 17,811 सीटें अनुसूचित जाति, 12,634 अनुसूचित जाति महिला, 22,690 सामान्य महिला, 4,381 पिछड़ा वर्ग और 26,315 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें