ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपंजाब के जीएसटी विभाग ने 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश किया

पंजाब के जीएसटी विभाग ने 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश किया

पंजाब के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने शुक्रवार को 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के एक दल ने...

पंजाब के जीएसटी विभाग ने 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश किया
एजेंसी ,अमृतसर।Sat, 13 Jun 2020 05:26 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने शुक्रवार को 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के एक दल ने फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ ओर अमलोह की चार जगहों पर छापेमारी की।

सहायक आयुक्त सुनीता बत्रा ने कहा कि विभाग को एक जांच के दौरान पता लगा कि कुछ कंपनियों का एक नेटवर्क फर्जी चालान जारी करने और राज्य में कई कंपनियों को फर्जी ''इनपुट टैक्स क्रेडिट'' दिलाने में शामिल था।

विभाग ने अपनी जांच में खुलासा किया कि लगभग 10 कंपनियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर 350 करोड़ रुपये के फर्जी चालान जारी किए थे, जिसमें 45 करोड़ रुपये की कर की रकम भी शामिल थी। विभिन्न बैंकों से 70 करोड़ रुपये भी निकाले गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें