Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़punjab cm captain amrinder singh demands covid vaccination of youth to pm narendra modi

कैप्टन अमरिंदर सिंह की PM नरेंद्र मोदी से गुहार, युवाओं को भी लगे कोरोना टीका, UK स्ट्रेन ढा रहा कहर

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अब युवाओं का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूके से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , चंडीगढ़Tue, 23 March 2021 08:54 AM
share Share

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अब युवाओं का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूके से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर चिंता जताई है कि 81 फीसदी केस नए स्ट्रेन के मिले हैं। दरअसल पंजाब की ओर से भेजे गए 401 सैंपल्स की जांच में से 81 फीसदी ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन के निकले हैं। इसके चलते उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि 60 साल से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाना चाहिए।

फिलहाल देश भर में 60 साल से अधिक आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके अलावा 45 पार के उन लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने एक्सर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन यूके के स्ट्रेन पर भी असरकारक है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए तेजी से टीकाकरण किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करें। बता दें कि पंजाब के 12 जिलों में एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा दिन में भी 11 से 12 बजे के दौरान वाहनों के चलने पर रोक लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें