ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPulwama Terrorist Attack on CRPF: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की आतंकी हमले की निंदा, किया ये ट्वीट

Pulwama Terrorist Attack on CRPF: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की आतंकी हमले की निंदा, किया ये ट्वीट

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में सीआरपीएफ जवानों (CRPF) की बस के विस्फोट की चपेट में आ जाने से कम से कम 18 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने...

Pulwama Terrorist Attack on CRPF: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की आतंकी हमले की निंदा, किया ये ट्वीट
लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी, नई दिल्लीThu, 14 Feb 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में सीआरपीएफ जवानों (CRPF) की बस के विस्फोट की चपेट में आ जाने से कम से कम 18 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले की राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कई जवानों के शहीद होने और घायल होने की सूचना है। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

 

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में CRPF के 18 जवान शहीद, जैश ने ली हमले की जिम्मेदारी

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतंकी हमले पर ट्वीट किया कि मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई के हताहत होने की आशंका है 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले से बेहद दुखी हूं। शहीदों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

बता दें कि पुलवामा में हुए आईईडी विस्फोट में कई लोग घायल हो हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतिपुरा इलाके में श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर यह आईईडी विस्फोट हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें