ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPULWAMA TERROR ATTACK: दो माह के बेटे ने शहीद रोहिताश को दी मुखाग्नि

PULWAMA TERROR ATTACK: दो माह के बेटे ने शहीद रोहिताश को दी मुखाग्नि

पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के पांच सीआरपीएफ जवानों का शनिवार को उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर के शाहपुरा कस्बे में लोग उस समय भावुक हो गए, जब शहीद...

PULWAMA TERROR ATTACK: दो माह के बेटे ने शहीद रोहिताश को दी मुखाग्नि
लाइव हिन्दुस्तान टीम,जयपुरSun, 17 Feb 2019 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के पांच सीआरपीएफ जवानों का शनिवार को उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर के शाहपुरा कस्बे में लोग उस समय भावुक हो गए, जब शहीद रोहिताश लांबा के महज दो महीने के बेटे से उनको मुखाग्नि दिलाई गई।  

जयपुर के रोहिताश लांबा, राजसमंद के नारायणलाल गुर्जर, भरतपुर के जीतराम, कोटा के हेमराज मीणा व धौलपुर के भगीरथ सिंह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों में शामिल हैं। नारायणलाल को छोड़कर बाकी चार शहीदों के पार्थिव शरीर शुक्रवार रात ही उनके गांव रवाना कर दिए गए थे। नारायणलाल का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गांव भेजा गया। 

शनिवार को हजारों लोगों ने सड़कों पर कतार लगाकर भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए और तिरंगा लहराकर शहीदों को अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में कई केंद्रीय और राज्य मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। 

(इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से)

PAK सीमा पर भारत ने दिखाई ताकत, 2 घंटे तक गरजे IAF के 137 लड़ाकू विमान

PULWAMA ATTACK: अकाली दल ने कहा- सिद्धू को कांग्रेस से निकालें राहुल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें