ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपुलवामा आतंकी हमले में 7वीं गिरफ्तारी, आतंकियों को पनाह देने वाला पकड़ा गया

पुलवामा आतंकी हमले में 7वीं गिरफ्तारी, आतंकियों को पनाह देने वाला पकड़ा गया

पुलवामा आंतकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के रहने वाले बिलाल अहमद कुचे...

पुलवामा आतंकी हमले में 7वीं गिरफ्तारी, आतंकियों को पनाह देने वाला पकड़ा गया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Jul 2020 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलवामा आंतकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के रहने वाले बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया है। बिलाल अहमद पर पुलवामा आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगा है। बता दें कि पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से यह सातवीं गिरफ्तारी है।

बिलाल ने 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की योजना बनाने वले आतंकियों के समूह को रसद सहायता प्रदान की थी। इस घटना में आंतकियों ने विस्फोटक से भरी एक वैन को पुलवामा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। 

एजेंसी अनुसार बिलाल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतकवादियों को मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराया था जो कि पाकिस्तान स्थित जेईएम के लीडर से बात करने और हमले की योजना को लेकर जानकारी प्रदान करता था। इसके साथ उस मोबाइल फोन का इस्तेमाल फीदायीन आदिल अहमद डार का वीडियो भी दिखाने के लिए किया गया था जो कि हमले के बाद वायरल हुआ था। आदिल अहमद डार वो आतंकी था जिसने कार को सीआरपीएफ के काफिल में टक्कर मारी थी।

बिलाल पुलवामा मामले में गिरफ्तार होने वाले सातवें व्यक्ति हैं। पिछले गुरुवार को एनआईए ने एक बडगाम निवासी मोहम्मद इकबाल राथर (25) को गिरफ्तार किया था, जो जेएमएम के परिवहन मॉड्यूल का सदस्य था, जिसने हमले से पहले फरवरी 2019 में सीमा से कश्मीर तक आतंकवादियों की घुसपैठ कराई थी। इसके अलावा बाकी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी इस साल की शुरुआत गिरफ्तार किया था। जिसमें एक लड़की भी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें