ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPULWAMA TERROR ATTACK: कांग्रेस ने कहा- आतंकवाद में धकेलने की गलती न हो

PULWAMA TERROR ATTACK: कांग्रेस ने कहा- आतंकवाद में धकेलने की गलती न हो

पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीरी नौजवानों को आतंकवाद के दलदल में धकेलने की गलती नहीं की जाए। उन्होंने राज्य सरकारों और...

PULWAMA TERROR ATTACK: कांग्रेस ने कहा- आतंकवाद में धकेलने की गलती न हो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Fri, 22 Feb 2019 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीरी नौजवानों को आतंकवाद के दलदल में धकेलने की गलती नहीं की जाए। उन्होंने राज्य सरकारों और लोगों से अपील की है कि वे कश्मीरी विद्यार्थियों का मुख्यधारा में रहना सुनिश्चित करें।

आजाद ने कहा कि आगरा में एक होटल वाले ने अपने यहां बोर्ड लगाया है कि यहां कश्मीरी लोग नहीं आएं। यह अंग्रेजों के शासन में होता था। पूरे देश को इस चीज की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी दूसरी जगहों पर आए हैं वह आतंकवाद में शामिल नहीं होना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं। मुख्यधारा में जुड़ना चाहते हैं। 

JK: संदिग्ध गतिविधियां दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने की फायरिंग

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें