ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPULWAMA TERROR ATTACK: अन्ना बोले- मैं अभी भी हमारे सैनिकों की मदद के लिए ट्रक चला सकता हूं

PULWAMA TERROR ATTACK: अन्ना बोले- मैं अभी भी हमारे सैनिकों की मदद के लिए ट्रक चला सकता हूं

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि सेना का ट्रक चलाने की ताकत उनमें अभी तक है। अपने अनशन के बाद वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। हजारे एक समय सेना में एक चालक थे। वह जम्मू कश्मीर...

PULWAMA TERROR ATTACK: अन्ना बोले- मैं अभी भी हमारे सैनिकों की मदद के लिए ट्रक चला सकता हूं
एजेंसी,मुंबईFri, 15 Feb 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि सेना का ट्रक चलाने की ताकत उनमें अभी तक है। अपने अनशन के बाद वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं।

हजारे एक समय सेना में एक चालक थे। वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कम से 40 जवान शहीद हुये हैं।

हजारे के हवाले से उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, ''बुजुर्ग होने के कारण मैं बंदूक नहीं उठा सकता लेकिन अगर जरूरत हुई तो मैं देश के लिए लड़ाई करने वाले अपने सैनिकों को पहुंचाने के लिए निश्चित रूप से वाहन चला सकता हूं।

अन्ना हजारे 1960 में एक ट्रक चालक के रूप में सेना में शामिल हुये थे। 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वह खेम करन सेक्टर में तैनात थे।

भारत के इस कदम से टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर,तरसेगा सस्ते सामान के लिए

PULWAMA TERROR ATTACK:शहीदों में 11 जवान उत्तर प्रदेश से,जानें नाम-पता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें