ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPUBG टूर्नामेंट के विनर को मिलेगा 1 करोड़ रुपए

PUBG टूर्नामेंट के विनर को मिलेगा 1 करोड़ रुपए

मोबाइल गेम PUBG लांच होने के बाद से काफी कामयाबी हासिल कर चुका है। अब तक इस गेम के 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस गेम के निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल...

PUBG टूर्नामेंट के विनर को मिलेगा 1 करोड़ रुपए
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Jan 2019 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल गेम PUBG लांच होने के बाद से काफी कामयाबी हासिल कर चुका है। अब तक इस गेम के 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस गेम के निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की हैं। यह भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट होगा। इस सीरीज के विनर को 1 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी।

पिछले साल के ‘Campus Championship’ के बाद PUBG Mobile India Series 2019 टेनसेंट गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में वही भाग ले सकता है जो गेम के 20वें लेवल पर हो या उसे क्रॉस कर चुका है।

इस टूर्नामेंट के लिए 30 शहरों के 1000 से अधिक कॉलेजों से तीन सप्ताह के भीतर 2,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

PUBG गेम ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल, जानें क्या है मामला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें