ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशप्रियंका का हमला: देश में 'भयंकर मंदी' लेकिन सरकार में बैठे लोग खामोश

प्रियंका का हमला: देश में 'भयंकर मंदी' लेकिन सरकार में बैठे लोग खामोश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस ''भयंकर मंदी'' पर वित्त मंत्री और सरकार में बैठे...

प्रियंका का हमला: देश में 'भयंकर मंदी' लेकिन सरकार में बैठे लोग खामोश
नई दिल्ली, एजेंसी Sat, 17 Aug 2019 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस ''भयंकर मंदी'' पर वित्त मंत्री और सरकार में बैठे लोग चुप हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है।''

उन्होंने सवाल किया, ''फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार में बैठे लोग खामोश हैं। क्यों?" प्रियंका ने एक खबर भी शेयर की जिसके मुताबिक वाहनों की बिक्री में पिछले 19 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ऑटो क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों की नौकरी जाने का खतरा है।

'पता नहीं राणे का कांग्रेस में शामिल होने का फैसला गलत था या बड़ी भूल'

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को ''चौंकाने वाला'' करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।''

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें