खुशखबरी: छोटे नोटों की किल्लत होगी खत्म, 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू
छोटे नोटों की किल्लत दूर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपये के नोटों की छपाई शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरबीआई ने प्रिंट ऑर्डर दे दिए हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च...
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 4 July 2017 12:49 PM
छोटे नोटों की किल्लत दूर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपये के नोटों की छपाई शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरबीआई ने प्रिंट ऑर्डर दे दिए हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च महीने में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में 200 रुपये के नोट छापने का निर्णय लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार इस नोट में एडवांस सेक्योरिटी फीचर होंगे जिससे की जानसाजी से बचा जा सके। नकली नोट तैयार न किया जा सके इसके लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद प्रेस यूनिट में इसकी जांच चल रही है। पहले नोट को जुलाई में जारी करने की बात सामने आई थी।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।