पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर आज एक समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ममता बनर्जी इस समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगी।
सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी की जगह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अल्पन बंधोपाध्याय इस समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं।
West Bengal CM Mamata Banerjee unlikely to attend today's meeting called by PM Narendra Modi over Covid situation. Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay to attend the meeting with PM Modi: Sources
— ANI (@ANI) April 8, 2021
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते रहते हैं। इस दौरान वह हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों की जानकारी लेते हैं। प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं को जानते हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले नौ लाख के पार
कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 66,846 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गयी है। वहीं इस दौरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गये हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.29 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29,289 बढ़कर 5,02,982 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 30,296 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2613627 पहुंच गयी है जबकि 322 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56652 हो गया है।