ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा- देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा- देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शनिवार को कहा कि देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और आज लिए गए फैसले न सिर्फ निकट भविष्य, बल्कि शायद शेष सदी को भी प्रभावित करेंगे। कोविन्द ने यहां कर्नाटक लॉ...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा- देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा
एजेंसी,बेलगावी (कर्नाटक)Sun, 16 Sep 2018 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शनिवार को कहा कि देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और आज लिए गए फैसले न सिर्फ निकट भविष्य, बल्कि शायद शेष सदी को भी प्रभावित करेंगे।

कोविन्द ने यहां कर्नाटक लॉ सोसाइटी और राजा लाखामगौड़ा लॉ कॉलेज के अमृत महोत्सव समारोह में कहा कि देश के युवाओं की आकांक्षाएं तेजी से बदल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास युवा और प्रतिभाशाली आबादी तथा अवसरों से लबरेज आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पिछली तिमाही में हमारा सकल घरेलू उत्पाद बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गया, जो हमारी गति और क्षमता का भी संकेत देता है।’

कोविन्द ने कहा, ‘चौथी औद्योगिक क्रांति के साथ हमारी जीवनशैली और कार्यशैली में बदलाव हुआ है और उसी तरह हमारे युवा लोगों की आकांक्षाएं हैं।’ राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को नवोन्मेष और उत्कृष्टता की खोज के अनुरूप होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार इसे सुगम बनाने के लिए कदम उठा रही है और उच्च शिक्षा के लिए नियामक अवसंरचना को दुरुस्त करने और समकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। कोविन्द ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इसका फल जल्द मिलेगा।’

बढ़ती तेल कीमतों पर बोले अठावले- मैं पीड़ित नहीं हूं, मैं मंत्री हूं

अब भोपाल के आश्रय स्थल का भेद खुला, यहां भी बच्चों का यौन शोषण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें