ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोमा में हैं प्रणब मुखर्जी, हालत स्थिर...अस्पताल ने बयान जारी कर अफवाहों का किया खंडन

कोमा में हैं प्रणब मुखर्जी, हालत स्थिर...अस्पताल ने बयान जारी कर अफवाहों का किया खंडन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में आज भी कोई सुधार देखने को मिला है। प्रणब मुखर्जी कोमा में हैं, मगर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी की सेहत को...

कोमा में हैं प्रणब मुखर्जी, हालत स्थिर...अस्पताल ने बयान जारी कर अफवाहों का किया खंडन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 13 Aug 2020 10:42 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में आज भी कोई सुधार देखने को मिला है। प्रणब मुखर्जी कोमा में हैं, मगर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर जानकारी दी। अस्पताल ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अचैतन्य अवस्था में हैं और फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।'

वहीं, गुरुवार की सुबह से ही प्रणब मुखर्जी के निधन की अफवाह भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसका खंडन खुद अस्पताल प्रशासन ने किया और फिर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने। 

अभिजीत मुखर्जी ने गुरुवार को ट्वीट किया और लोगों को प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर फेक न्यूज नहीं फैलाने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा प्रसारित और फर्जी खबरें स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।'

उनकी बेटी शर्मिष्टा ने कहा कि मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया से फोन कॉल नहीं करने का अनुरोध किया। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें