सोनिया गांधी को देवी के रूप में दिखाने वाले लगे पोस्टर, BJP बोली- परिवार को देश से बड़ा मानने का नतीजा
तेलंगाना में ये पोस्टर रविवार को हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद लगाए गए है। यह मीटिंग राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।

तेलंगाना में कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी को देवी के रूप में दिखाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सोनिया को देवी के वेश में रत्नों वाले मुकुट पहने हुए दिखाया गया है। इसमें उनकी दाहिनी हथेली से उभरता हुआ तेलंगाना का नक्शा भी नजर आ रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कदम को शर्मनाक बताया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा अपने 'परिवार' को देश और जनता से ऊपर समझा है।
शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि भारत का अपमान करने की कांग्रेस की आदत बन चुकी है। उन्होंने लिखा, 'आराधना मिश्रा जैसे कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भारत माता की जय पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इससे पहले बीडी कल्ला ने कहा था कि BMKJ नहीं, बल्कि सोनिया माता की जय बोलें। अब कांग्रेस सोनिया गांधी को भारत माता के बराबर बता रही है, जैसे कि उन्होंने इंदिरा गांधी को भारत बताया था! यह बड़ा शर्मनाक है।'
CWC बैठक के बाद लगाए गए पोस्टर
ये पोस्टर रविवार को हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद लगाए गए है। यह मीटिंग राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने, जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। उन्होंने हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों को दी 6 गारंटी
सोनिया गांधी ने महालक्ष्मी योजना की गारंटी की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को 2500-2500 हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी। सोनिया ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी। सीनियर लीडर ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।