ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशहवाई अड्डे पर यात्री के खाने के पैकेट से निकला जहरीला सांप !

हवाई अड्डे पर यात्री के खाने के पैकेट से निकला जहरीला सांप !

कोच्चि हवाई अड्डे से अबू धाबी जा रहे एक यात्री के बैग में विषैला सांप मिलने के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे विमान में सवार होने से रोक दिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पलक्कड़ निवासी सुनील ने एक...

हवाई अड्डे पर यात्री के खाने के पैकेट से निकला जहरीला सांप !
एजेंसी,कोच्चिMon, 12 Nov 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कोच्चि हवाई अड्डे से अबू धाबी जा रहे एक यात्री के बैग में विषैला सांप मिलने के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे विमान में सवार होने से रोक दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पलक्कड़ निवासी सुनील ने एक स्थानीय किसान से चाइनीज पोटैटो का पैकेट खरीदा था, जिसमें सांप था। 

रविवार की शाम वह एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान से अबू धाबी जाने वाला था। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान उसके बैग में सांप मिलने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने विमान में चढ़ने से उसे रोक दिया। बैग में करैत सांप था। यह सांप की जहरीली प्रजाति है।

अधिकारी ने बताया कि सुनील को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योकि बैग में सांप की मौजूदगी के बारे में उसे पता नहीं था। बाद में उसे छोड़ दिया गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें