ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑक्सीजन उपलब्धता पर भी की थी बैठक

कोरोना पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑक्सीजन उपलब्धता पर भी की थी बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी देश के पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग मीटिंग कर कोरोना के हालात का जायजा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को सुबह 11 बजे देश के सभी पूर्वोत्तर राज्यों के...

कोरोना पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑक्सीजन उपलब्धता पर भी की थी बैठक
हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीMon, 12 Jul 2021 01:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी देश के पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग मीटिंग कर कोरोना के हालात का जायजा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को सुबह 11 बजे देश के सभी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में असम, त्रिपुरा, अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम के सीएम हिस्सा लेंगे। पीएमओ से जुड़े सूत्रों ने इस मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। हालांकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में कोरोना केसों में कमी नहीं दिख रही है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अलग से मीटिंग बुलाने का फैसला लिया है।

बीते सप्ताह ही पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम हिस्सों में 1,500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने का आदेश दिया था। पीएम केयर्स फंड से इन प्लांट्स को स्थापित करने के लिए रकम खर्च की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी को अधिकारियों ने इस मीटिंग में बताया कि इन प्लांट्स के जरिए देश भर में 4 लाख ऑक्सीजन बेड्स तैयार किए जा सकेंगे ताकि किसी भी तरह के संकट की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। बता दें कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत देश के तमाम शहरों में ऑक्सीजन बेड्स की कमी देखने को मिली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें