ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशNCC के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत मजबूती से हर कदम उठाने में है सक्षम

NCC के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत मजबूती से हर कदम उठाने में है सक्षम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेड कोर NCC में हिस्सा लिया, इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में...

NCC के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत मजबूती से हर कदम उठाने में है सक्षम
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 28 Jan 2021 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेड कोर NCC में हिस्सा लिया, इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाढ़ हो या कोई अन्य आपदा, एनसीसी कैडेटों ने पिछले साल इस देश के लोगों की बहुत मदद की। कोरोना अवधि के दौरान, लाखों कैडेटों ने देश भर में प्रशासन और समाज के साथ काम किया। यह सराहनीय है।

पीएम ने कहा, "बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है।वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है।"

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का कर्तव्य है। मोदी ने कहा कि यहां आकर हमेशा सुखद अनुभव होता है।

 

उन्होंने कहा, "सरकार ने यह देखने के प्रयास किए हैं कि एनसीसी की भूमिका का और अधिक विस्तार हो। सीमा और तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए एनसीसी की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।"

 

"पिछले साल 15 अगस्त को यह घोषणा की गई थी कि तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 175 जिलों में एनसीसी को नई ज़िम्मेदारियाँ दी जाएंगी। इसके लिए सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा 1 लाख एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें से एक तिहाई कैडेट लड़कियां हैं।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें