कांग्रेस को यही जनादेश मिला है कि विपक्ष में बैठो और तर्क न हों तो चिल्लाते रहो: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हमारे देश में 4 राज्यों के भी चुनाव हुए हैं। इन चारों ही राज्यों में NDA ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। हमने शानदार विजय प्राप्त की है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर उन्होंने कहा कि NDA का तीसरी बार सरकार में आना एक ऐतिहासिक घटना है। आजादी के बाद ये सौभाग्य दूसरी बार इस देश में आया है और 60 साल के बाद आया है। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस को यही जनादेश मिला है कि विपक्ष में बैठो और तर्क न हों तो चिल्लाते रहो।' उन्होंने कहा कि जनता ने हमें स्थिरता और निरंतरता के लिए जनादेश दिया है। लोकसभा चुनाव के साथ ही लोगों की नजर से कुछ चीजें ओझल हो गई हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हमारे देश में 4 राज्यों के भी चुनाव हुए हैं। इन चारों ही राज्यों में NDA ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। हमने शानदार विजय प्राप्त की है।' उन्होंने कहा कि भाजपा ने केरल में इस बार खाता खोला है और बड़े गर्व के साथ केरल से हमारे सांसद हमारे साथ बैठते हैं। वहीं, तमिलनाडु में कई सीटों पर भाजपा ने दमदार उपस्थिति दर्ज की है। उन्होंने कहा, 'यह अच्छा होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकारती, जनता-जनार्दन के आदेश को सिर-आंखों पर चढ़ाती, आत्म-मंथन करती।'
'कर्नाटक, यूपी और राजस्थान में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक, यूपी और राजस्थान में पिछली बार की तुलना में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। साथ ही, महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती ओडिशा ने हमे भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में NDA ने क्लीन स्वीप किया है। अरुणाचल प्रदेश में हमने फिर एक बार सरकार बनाई है, सिक्कम में भी NDA ने फिर एक बार सरकार बनाई है। पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में हमें जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।