ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआज भारत में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा संख्या इस महामारी से उबर चुके लोगों की है: पीएम नरेंद्र मोदी

आज भारत में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा संख्या इस महामारी से उबर चुके लोगों की है: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आज दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों को मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्यों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों...

आज भारत में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा संख्या इस महामारी से उबर चुके लोगों की है: पीएम नरेंद्र मोदी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Wed, 17 Jun 2020 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आज दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों को मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्यों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या हो चुकी है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत में आज भी कुछ ही मरीजों के लिए वेंटिलेटर और आईसीयू की आवश्यक्ता पड़ रही है। समय पर जरूरी कदम उठाए गए, इसलिए आज हम इस महामारी के खिलाफ लड़ने और इसके संक्रमण के विस्तार को नियंत्रण करने में सक्षम हो सके हैं।'

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्वास्थ्य संसाधनों का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे हम सभी कोरोना मरीजों का उचित इलाज कर पाएंगे। इसके लिए हमें टेस्टिंग पर जोर देना होगा, जिससे कि हम टेस्ट कर सकें, मरीजों का पता लगा सकें और संक्रमित मरीजों को पृथक कर सकें।'

उन्होंने कहा, तीन महीने पहले पूरी दुनिया पीपीई किट की कमी से जूझ रही थी। भारते का पास भी काफी कम किट थे। हम पूरी तरह बाहर से आयात करने पर निर्भर थे। लेकिन आज राज्यों को एक करोड़ से अधिक पीपीई किट और उतने ही N95 मास्क दिए जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें