ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशऑस्ट्रेलियाई PM ने ट्वीट की आम की चटनी के साथ समोसे की तस्वीर, प्रधानमंत्री मोदी बोले- कोरोना को हराने के बाद साथ खाएंगे

ऑस्ट्रेलियाई PM ने ट्वीट की आम की चटनी के साथ समोसे की तस्वीर, प्रधानमंत्री मोदी बोले- कोरोना को हराने के बाद साथ खाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर करने की इच्छा जताई। मॉरिसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते...

ऑस्ट्रेलियाई PM ने ट्वीट की आम की चटनी के साथ समोसे की तस्वीर, प्रधानमंत्री मोदी बोले- कोरोना को हराने के बाद साथ खाएंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Sun, 31 May 2020 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर करने की इच्छा जताई। मॉरिसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों देश ''हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे से एकजुट हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'स्वादिष्ट दिख रहा है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन। जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे। चार जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने समोसे के साथ आम की चटनी के साथ समोसे की ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। मॉरिसन ने ट्वीट किया, ''रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे। वीडियो लिंक के जरिए इस सप्ताह नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक है। वे शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें