Hindi Newsदेश न्यूज़pm narendra modi nomination live updates know who is annapurna shukla

जानिए कौन है अन्नपूर्णा शुक्ला, जिनका पीएम मोदी ने नामांकन कक्ष में पैर छूकर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी से पर्चा दाखिल (Nomination) कर दिया। जैसे ही पीएम मोदी नामांकन कक्ष में पहुंचे, वहां उन्होंने प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर...

योगेश यादव, वाराणसी Mon, 29 April 2019 01:29 PM
share Share
Follow Us on
जानिए कौन है अन्नपूर्णा शुक्ला, जिनका पीएम मोदी ने नामांकन कक्ष में पैर छूकर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी से पर्चा दाखिल (Nomination) कर दिया। जैसे ही पीएम मोदी नामांकन कक्ष में पहुंचे, वहां उन्होंने प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

अन्नपूर्णा शुक्ला (Annapurna Shukla) को मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री माना जाता है। अन्नपूर्णा शुक्ला बीएचयू महिला महाविद्यालय की प्राचार्य रही हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बीएचयू से ही की है। मालवीय जी का आशीर्वाद प्राप्त एकमात्र जीवित पूर्व प्राचार्य हैं। इसलिए ही मालवीय जी की मानस पुत्री भी कहते हैं। अन्नपूर्णा शुक्ला खुद इस उम्र में भी सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं। लहुराबीर पर स्थित काशी अनाथालय की संस्था वनिता पालीटेक्निक की मानद निदेशिका भी हैं।

स्त्री उच्च शिक्षा के ध्येय के साथ 1921 बीएचयू में विमेंस कॉलेज की शुरुआत हुई तो प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला ने गृह विज्ञान की उपयोगिता समझते हुए कॉलेज में गृह विज्ञान शिक्षा विभाग की शुरुआत कराई। इसके लिए उन्हें 15 साल का कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। 

गृह विज्ञान विभाग की पहली हेड भी प्रो. शुक्ला बनीं। महिला महाविद्यालय ही नहीं कश्मीर के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भी होम साइंस विभाग की शुरुआत कराने का भी श्रेय अन्नपूर्णा शुक्ला को ही जाता है। उन्होंने साल 1991 में काशी अनाथालय में वनिता पॉलिटेक्निक की स्थापना भी कराई। वहीं, अन्नपूर्णा शुक्ला के पति बीएन शुक्ला गोरखपुर विवि के कुलपति रह चुके हैं। वहीं, वे रूस में भारत के राजनयिक भी रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें