ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशSeoul Peace Prize मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, पुरस्कार की धनराशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित

Seoul Peace Prize मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, पुरस्कार की धनराशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित

PM Modi Seoul Peace Prize: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं और शुक्रवार को (दौरे के दूसरे दिन) उन्होंने सियोल में फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने...

Narendra modi receives the 'Seoul Peace Prize' in Republic of South Korea (Photo: BJP Twitter)
1/ 2Narendra modi receives the 'Seoul Peace Prize' in Republic of South Korea (Photo: BJP Twitter)
 PM Narendra Modi in Seoul South Korea (PHOTO:ANI)
2/ 2 PM Narendra Modi in Seoul South Korea (PHOTO:ANI)
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Fri, 22 Feb 2019 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

PM Modi Seoul Peace Prize: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं और शुक्रवार को (दौरे के दूसरे दिन) उन्होंने सियोल में फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, राष्ट्रपति मून के संवेदना और समर्थन के संदेश के लिए हम उनके आभारी हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ अपने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के गृह मंत्रालय और कोरिया की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के बीच संपन्न हुआ एमयू में हमारे काउंटर टेरिज्जम सहयोग को और आगे बढ़ाएगा। अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय भी बातों से आगे बढ़ कर, इस समस्या के विरोध में एकजुट हो कर कार्रवाई करे। पीएम मोदी को यहां सियोल शांति पुरस्कार मिला। 


 

- 'सियोल शांति पुरस्कार' के लिए मुझे जो एक करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि मिली है इसको मैं गंगा नदी को साफ करने वाले प्रोजेक्ट नमामि गंगे को समर्पित करता हूं: पीएम मोदी

- सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना 1988 में सियोल में आयोजित 24वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की सफलता के उपलक्ष्य में की गई थी। गेम्स महात्मा गांधी के जन्मदिन पर समाप्त हुए थे। खेलों में कोरियाई संस्कृति का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया गया और कोरियाई अर्थव्यवस्था की सफलता मिली: पीएम मोदी

- भारत का आर्थिक विकास दुनिया के लिए बेहतर: पीएम मोदी

- सियोल शांति पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ये पुरस्कार हर भारतीय के लिए उपलब्धि

- दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

 

 

- पीएम मोदी को यह पुरस्कार देते वक्त पुरस्कार समिति ने अपने संभाषण में भारतीय तथा वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया। अमीर और गरीब के बीच की सामाजिक तथा आर्थिक खाई को कम करने के लिए 'मोदीनॉमिक्स को श्रेय दिया। साथ ही समिति ने अन्य देशों के साथ सक्रिय नीति के जरिए क्षेत्रीय तथा वैश्विक शंति के क्षेत्र में उनके योगदान को भी श्रेय दिया। 

- यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी जानी मानी हस्तियां तथा संगठन यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

- दक्षिण कोरिया पीएम नरेंद्र मोदी को दे रहा है सियोल शांति पुरस्कार

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सियोल में बातचीत की

 

 

- पीएम मोदी ने कहा, आज दोपहर सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान का विषय होगा।  मैं यह सम्मान अपनी निजी उपलब्धियों के तौर पर नहीं बल्कि भारत की जनता के लिए कोरियाई जनता की सद्भावना और स्नेह के प्रतीक के तौर पर स्वीकार करूंगा।


- पीएम मोदी ने कहा, पिछले वर्ष अयोध्या में आयोजित 'दीपोत्सव' महोत्सव में फस्ट लेडी किम की मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी हमारे लिए सम्मान का विषय था। उनकी यात्रा से हज़ारों वर्षों के हमारे सांस्कृतिक संबंधों पर एक नया प्रकाश पड़ा, और नई पीढ़ी में उत्सुकता और जागरूकता का वातावरण बना।

- हमारी बढ़ती साझेदारी में रक्षा क्षेत्र की अहम भूमिका है। इसका उदहारण भारतीय थल सेना में के-9 “वज्र" आर्टिलरी गन के शामिल होने में देखा जा सकता है। रक्षा उत्पादन में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए हमने डिफेंस टेक्नोलॉजी और  को प्रोडक्शन पर एक रोडमैप बनाने के लिए भी सहमति की है: पीएम मोदी 

- मैंने अनुभव किया है कि भारत की एक्ट ईस्ट पोलिसी और कोरिया की नई दक्षिणी नीति का तालमेल हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने का प्लेटफॉर्म दे रहा है। इंडो पेसिफिक के संबंध में भारत का विजन समावेशिता, आसियान की केन्द्रीयता और साझी समृद्धि पर विशेष जोर देता है: पीएम मोदी 

- दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समाधि स्थल गए और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें