नरेंद्र मोदी OBC में तब आए जब वे सीएम तो दूर विधायक भी नहीं थे, राहुल गांधी पर पूर्व साथी का पलटवार
राहुल गांधी के पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाने के बाद गुजरात में कांग्रेस सरकार के दौरान डिप्टी सीएम रहे नरहरि अमीन ने दावा किया नरेंद्र मोदी OBC तब हुए थे जब वे विधायक भी नहीं बने थे।

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल खड़ा किया। राहुल ने दावा किया कि भाजपा ने 2000 में उनके समुदाय को ओबीसी का टैग दिया था। राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा लगातार पलटवार कर रही है। अब उनके पूर्व साथी ने राहुल गांधी को झूठा कहा है। गुजरात में कांग्रेस सरकार के दौरान डिप्टी सीएम रहे नरहरि अमीन ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ओबीसी तब हुए थे जब वे सीएम तो दूर विधायक भी नहीं बने थे।
राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी के पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से दो साल पहले 1999 में मोध घांची जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था। राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी सामान्य जाति में पैदा हुए थे लेकिन गुजरात के सीएम बनने के बाद उनकी जाति ओबीसी हो गई थी।
राहुल पर पलटवार
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में भाषण के दौरान कहा था कि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं। जिस पर अब राहुल गांधी ने बयान दिया है। इस प्रकरण पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। गुजरात कोटे से से बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "जब 25 जुलाई 1994 को कांग्रेस सरकार में मैं गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत था। तब सरकार ने मोध-घांची को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया था। यह वही जाति है जो हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से संबंधित है। राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समुदायों का अपमान किया जा रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा, "इस मुद्दे पर नासमझी भरा झूठ गढ़ा जा रहा है। यह निर्णय और उसके बाद भारत सरकार की अधिसूचना तब आई जब श्री नरेंद्र मोदी सीएम बनना तो दूर, सांसद और विधायक भी नहीं थे। मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वह अपना अपना झूठ वापस लें। उन्हें ओबीसी को बदनाम करना बंद करना चाहिए और हमारे लोकप्रिय प्रधान मंत्री के प्रति नफरत से भरे होने के लिए गुजरात के लोगों से भी माफी मांगनी चाहिए।"