PM Narendra Modi asked ministers to prepare roadmap for first 100 days new government - India Hindi News Loksabha Election: नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप रखें तैयार, पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi asked ministers to prepare roadmap for first 100 days new government - India Hindi News

Loksabha Election: नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप रखें तैयार, पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश

पीएम मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा है।

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on
Loksabha Election: नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप रखें तैयार, पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को खास निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रियों से नई सरकार के पहले 100 दिनों और अगले 5 साल के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। पीएम मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा। साथ ही इस बारे में चर्चा करने के लिए कहा कि नई सरकार के पहले 100 दिन और अगले 5 साल के एजेंडे को बेहतर ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है।

पीएम मोदी की यह बैठक निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निर्वाचन आयोग की सिफारिश भेजकर 7 चरण के संसदीय चुनावों की तारीखों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया भी शुरू की। मालूम हो कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 102 सीट पर मतदान होगा। इसके लिए पहली अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही किसी विशेष चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

तेज गति से विकास करता रहेगा भारत: पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि अनिश्चितता से जूझ रही दुनिया में जो बात तय मानी जा रही है, वह है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा। मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि राष्ट्र प्रथम से प्रेरित हैं जबकि विपक्ष परिवार प्रथम की सोच पर चलते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार के सत्ता में बरकरार रहने का भरोसा जताया। मोदी ने कहा कि लोग अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां, फैसले देखेंगे और वह उनपर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल दुनिया के लिए एक स्थिर, सक्षम और मजबूत भारत की गारंटी होंगे। आने वाला साल विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

19 अप्रैल को शुरू होकर 7 चरणों में संपन्न होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के अगले आम चुनावों की घोषणा कर दी, जो 19 अप्रैल को शुरू होकर 7 चरणों में संपन्न होंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया होगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास करेंगे, वहीं विपक्षी दल उनका विजय रथ रोकने के लिए पूरा दमखम लगाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि 97 करोड़ से अधिक मतदाता 44 दिन में 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो सकेंगे। इनमें 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे।