Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi will start campaign for lok sabha election 2018 from Ram nagar faizabad uttar pradesh

मिशन 2019: राम की नगरी से चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, 28 जून को बड़ी रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव 'भोले की नगरी' काशी से लड़ेंगे, लेकिन उनका चुनावी अभियान इसी महीने 'राम की नगरी' अयोध्या से होने जा रहा है। इसके सियासी...

 वाराणसी, अरुण मिश्र  Mon, 18 June 2018 08:47 AM
share Share
Follow Us on
मिशन 2019: राम की नगरी से चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, 28 जून को बड़ी रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव 'भोले की नगरी' काशी से लड़ेंगे, लेकिन उनका चुनावी अभियान इसी महीने 'राम की नगरी' अयोध्या से होने जा रहा है। इसके सियासी मायने पर गौर किया जाए तो साफ है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा बनेगा। हालांकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मगर फैजाबाद में सभा करने के पीछे राजनीतिक मंशा से इनकार नहीं किया जा सकता। 

पीएम मोदी के राम जन्मभूमि से चुनावी अभियान शुरू करने का संकेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने दिए। संपर्क फॉर समर्थन अभियान के सिलसिले में बनारस आए डा. पांडेय ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि राम जन्मभूमि हमारे एजेंडे में है और रहेगा। 

उन्होंने कहा कि मिशन 2019 को लेकर पार्टी गंभीर है। यूपी में जिस तरह से सियासी समीकरण में बदलाव हो रहे हैं उसे देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक बड़ी रैली 28 जून को फैजाबाद में होने जा रही है। यूं कहें तो यह यूपी की पहली बड़ी चुनावी रैली होगी। जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस के शिलान्यास समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जनता के बीच रखा जाएगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में प्रधानमंत्री की दूसरी बड़ी रैली होगी। इस रैली के जरिए पूर्वांचल के विकास के नए मानदंड तय होंगे। 

एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन का असर नहीं होगा। क्योंकि पीएम मोदी के सामने विपक्ष के पास कोई सर्वमान्य चेहरा नहीं है। जनता को मालूम है कि मोदी को रोकने के लिए तमाम विरोधीदल एक हो रहे हैं। उनका लक्ष्य देश को एक अच्छा शासन देना नहीं है बल्कि ऐन-केन प्रकारेण मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना है। उनका गठबंधन अवसरवादिता को लेकर है। हमारी प्राथमिकता जनता का कल्याण करना है। सरकार व संगठन दोनों मिलकर जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहंुचाने की दिशा में काम कर रही है।     

अगला लेखऐप पर पढ़ें