ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले गैर-कांग्रेसी बने नरेन्द्र मोदी, तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड

सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले गैर-कांग्रेसी बने नरेन्द्र मोदी, तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2020 को लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने जा रहे हैं। इसी के साथ वह सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बन गए है।...

सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले गैर-कांग्रेसी बने नरेन्द्र मोदी, तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Thu, 13 Aug 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2020 को लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने जा रहे हैं। इसी के साथ वह सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बन गए है। इससे पहले, गैर कांग्रेसी नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 बार साल 1998 से लेकर 2003 तक लाल किले पर झंडा फहरा कर इतिहास बनाया था। पीएम मोदी ने वाजपेयी के बतौर गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर उनके सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उन्होंने 26 मई 2014 को पीएम पद की शपथ ली। इसके बाद में फिर से 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने। अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं।

आजादी के बाद यानी साल 1947 से लेकर 2019 तक देश के 15 प्रधानमंत्री बने। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड है। वह निधन से पहले यानी 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे।

नेहरू के नाम 6,130 दिनों तक पीएम का रिकॉर्ड

जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को देश का प्रधानमंत्री पद संभाला था। उसके बाद वह 27 मई 1964 तक यानी 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहे।

first prime minister of india jawahar lal nehru  file pic

दूसरे लंबे समय तक पीएम रहीं इंदिरा

इसके बाद सबसे अधिक समय तक देश प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड है जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी के नाम। देश की पहली महिला के तौर पर इंदिरा के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है। वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानी 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं। उसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला। यानी, वह हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक फिर पीएम पद पर बनी रहीं।

former pm indiara gandhi  file pic

तीसरा संबसे लंबे समय का कार्यकाल मनमोहन सिंह

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानी 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे। मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है। पहले सिख पीएम मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को पीएम पद की शपथ ली और 26 मई 2014 तक यानी वह दस साल और 2 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहे।

former pm dr  manmohan singh  file pic

पांचवें लंबे समय तक अटल वाजपेयी का कार्यकाल

चौथे सबसे लंबे समय तक बतौर देश के पीएम अटल बिहार वाजपेयी के नाम रिकॉर्ड है। वह 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें। अटल ने पहली बार सिर्फ 16 दिन के लिए पीएम बने। उन्होंने पहली बार 16 मई 1996 को शपथ लीं और 1 जून 1996 को एक वोट से सरकार गिरने के चलते इस्तीफा देना पड़ा। फिर वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक यानी छह साल 54 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला।

former pm atal bihari vajpayee  file pic

गुलजारी लाल नंदा ने सबसे कम सिर्फ 13 दिन यह पद संभाला। लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद भी स्व. नंदा 27 मई 1964 से नौ जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें