Hindi Newsदेश न्यूज़pm modi tops approval rating list biden and johnson lagging behind - India Hindi News

अप्रूवल रेटिंग में टॉप पर पहुंचे पीएम मोदी, जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को भी छोड़ा पीछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक...

Deepak हिंदुस्तान टाइम्स, नई दिल्ली , Sat, 4 Sep 2021 10:47 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह बात सामने आई है। दो सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के कई राष्ट्रप्रमुखों से काफी आगे हैं। पीएम मोदी ने मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, समेत कई अन्य नेता हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजीलियन राष्ट्रपति जेर बोल्सोनैरो भी शामिल हैं। 

— Morning Consult (@MorningConsult) September 4, 2021

जून के मुकाबले बेहतर हुई रेटिंग 
इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग ज्यादा बेहतर हुई है। गौरतलब है कि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 परसेंट थी। ऐसा नहीं है कि मोदी की अप्रूवल रेटिंग में ही इजाफा हुआ है, बल्कि उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। करीब 25 फीसदी की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है। 

दूसरी लहर के दौरान सबसे ऊंचाई पर थी डिसअप्रूवल रेटिंग 
मॉर्निंग कंसल्ट का ग्राफ दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ऊंचाई पर पहुंच गई थी। यह मई का महीना था जब कोरोना ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84 फीसदी पर थी। तब कोरोना महामारी से भारत निकल रहा था। 

ऐसे बनती है अप्रूवल-डिसअप्रूवल रेटिंग
मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग हर देश के बालिग लोगों से इंटरव्यू के आधार पर तय करता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126  का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।

इन नेताओं की यह है रेटिंग 
1- नरेंद्र मोदी       : 70 फीसदी
2- लोपे ओब्रैडर   : 64 फीसदी
3- मारियो द्राघी    : 63 फीसदी
4- एंजेला मार्केल  : 53 फीसदी
5- जो बाइडेन       : 48 फीसदी
6- स्कॉट मॉरिसन  : 48 फीसदी
7- जस्टिन ट्रूडो     : 45 फीसदी
8- बोरिस जॉनसन  : 41 फीसदी
9- जेर बोल्सोनैरो   : 39 फीसदी
10- मून जे-इन      : 38 फीसदी
11- पेड्रो सांचेज     : 35 फीसदी
12- इमैनुएल मैक्रों  : 34 फीसदी
13- योशिहिदे सुगा  : 25 फीसदी

अगला लेखऐप पर पढ़ें