PM मोदी ने जयंती पर किया अटल बिहारी वाजपेयी को याद, क्रिसमस की भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर...
इस खबर को सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।' इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज लोगों को क्रिसमस की भी बधाई दी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर नमन किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।''
आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
Remembering Atal Ji on his Jayanti. We are inspired by his rich service to the nation. He devoted his life towards making India strong and developed.
His development initiatives positively impacted millions of Indians.
वहीं, पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।'
Christmas greetings to everyone! We recall the life and noble teachings of Jesus Christ, which placed topmost emphasis on service, kindness and humility. May everyone be healthy and prosperous. May there be harmony all around.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
प्रधानमंत्री ने आज देश के लोगों को क्रिसमस की भी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया। सभी स्वस्थ एवं समृद्ध रहें। चारों ओर सद्भाव हो।'