ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपश्चिम बंगाल सरकार पर पीएम मोदी का हमला, बोले- दीदी ये खेल कितने दिन चलने वाला है

पश्चिम बंगाल सरकार पर पीएम मोदी का हमला, बोले- दीदी ये खेल कितने दिन चलने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) आज सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिला के ठाकुरनगर में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने कल के बजट की घोषणाओं का...

PM Modi
1/ 2PM Modi
PM Modi
2/ 2PM Modi
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 02 Feb 2019 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) आज सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिला के ठाकुरनगर में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने कल के बजट की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार किसानों और कामगारों को बजट में कुछ दिया गया है। अब पीएम मोदी औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैली कर रहे हैं। दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है। आयोजन स्थल ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है।

पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली Live Update
 

- जो लोग 4 साल पहले तक एक दूसरे का मुँह नहीं देखते थे वो कोलकाता में चौकीदार को हटाने के लिए शपथ ले रहें थे। घोटालों और धोखाधड़ी में लिप्त इन लोगों को चौकीदार पसंद नहीं है : पीएम मोदी

- यहां जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल T कल्चर को चुनौती देने वाला कोई नहीं था, इसलिए पश्चिम बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की इनको छूट मिल गई। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भाजपा सामान्य जन की, किसानों की, गरीबों की और बेटियों की आवाज बनकर खड़ी है : पीएम मोदी

- इन्होने शिक्षा पर भी टैक्स लगा दिया है, जिसका नाम है ट्रिपल T टैक्स, यानी तृणमूल टोलबाजी टैक्स। कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि हर जगह ये ट्रिपल T टैक्स लगता है : पीएम नरेन्द्र मोदी

- बीजेपी के अध्यक्ष के पश्चिम बंगाल में आने से इनकी जमीन खिसकने लगती है। ये हेलिकॉप्टर नहीं उतरने देते, दीदी ये खेल कितने दिन चलने वाला है: पीएम मोदी

- कल बजट में किसानों के लिए भी बहुत बड़ी योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का नाम है ‘पीएम 'किसान सम्मान निधि योजना'। इसके अंतर्गत देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे: पीएम

- चार साल पहले तक जो एक दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे और एक दूसरे तक को जेल भेजने वाले थे वो गले मिल रहे थे: पीएम मोदी

- 10 साल पहले कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि उसने किसानों का 52,000 करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया। इतने पैसे से हम भी कर्ज़माफी का शोर मचा सकते थे, लेकिन हमारी नीयत साफ है जिसका परिणाम किसान हित में आई ये योजना है : पीएम मोदी

- स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ से बड़ी योजना नहीं बनाई गई है। इस योजना पर एक साल में 75 हज़ार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है : पीएम मोदी

- देश में लंबे समय से एक मांग उठ रही थी कि 5 लाख रु तक की आय को टैक्स से मुक्त किया जाए, इस मांग को पूरा करने का काम हमारी सरकार ने किया है और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 5 लाख रु तक की सालाना आय पाने वालों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है : पीएम मोदी

- बीते साढ़े 4 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बजट में बड़ी वृद्धि की गई है। लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर रत्ती भर भी गंभीर नहीं है : पीएम मोदी

- इनका जाना तय है, बंगाल परिवर्तन करके रहेगा। यहां की धरती में, यहां की परंपरा में, इतना सामर्थ्य है कि वो मां-माटी-मानुष के नाम पर सरकार बनाने के बाद, यहां के लोगों को चुन-चुन कर रास्ते से हटा रही ममता सरकार को ही हटा देगी : प्रधानमंत्री मोदी

- आपकी ये तपस्या, ये जोश और ये बलिदान बेकार नहीं जायेगा। कुछ समय लगेगा, लेकिन आप जानते हैं कि दीया जब बुझता है तो आखिर में ज्यादा जोर लगा देता है। ये वही काम कर रहें हैं : प्रधानमंत्री मोदी

- दुर्भाग्य की बात यह है कि बंगाल में जो सरकार है वो विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। बंगाल की सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को कुचलने में जुटी है लेकिन केंद्र सरकार उन सपनों को नई उड़ान देने का प्रयास कर रही है : पीएम मोदी

- आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि TMC की सरकार उन परियोजनाओं को हाथ ही नहीं लगाती जिनमें सिंडिकेट का शेयर ना हो और जहां मलाई ना मिलती हो : पीएम मोदी

- जिस सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा की परवाह ना हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर प्रकार की हिंसा करने की छूट मिली हुई हो और सरकार के मुलाजिम भी जिस प्रकार का व्यवहार करते हों उनका बंगाल से जाना तय है : पीएम मोदी

- भाजपा के प्रति बंगाल की जनता के प्यार ने दीदी की नींद उड़ा के रख दी है : पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने कहा, ये तो अभी ट्रेलर है और चुनाव के बाद पूर्ण बजट में नए भारत की नई तस्वीर लेकर सामने आएंगे

- जिस स्थान के नाम में ही दुर्गा हो, उस जगह पर इतनी विशाल संख्या में आप लोगों का आशीर्वाद देने आना, मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है : पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने कहा, ठाकुर नगर की रैली के दौरान महिलाओं को होने वाली दिक्कत के लिए मैं माफी मांगता हूं

- जिस तरह का व्यवहार यहां की सरकार और TMC पार्टी, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है, उससे आपको तकलीफ होना स्वाभाविक है। लेकिन हमे धैर्य रखने की जरुरत है: पीएम मोदी

- पीएम मोदी ने कहा, ठाकुर नगर की रैली में दोगुना लोग मैदान में आ गए थे, इसलिए रोकना पड़ा भाषण

- भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर पीएम मोदी ने 14 मिनट में ही खत्म किया भाषण

- मेरी सरकार ने किसानों, श्रमिक वर्ग की स्थिति बेहतर करने के लिए ईमानदारी से कदम उठाएं : मोदी

- कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना दिया जाना चाहिए था और यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी अधिक खराब है : प्रधानमंत्री मोदी

- कर्ज माफी के नाम पर ऐसे किसानों का कर्ज माफ किया गया जिन्होंने कभी कर्ज लिया ही नहीं: पीएम मोदी

-किसानों को छह हजार रुपये की राशि दो दो हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलेगी और पहली राशि जल्द मिलेगी-पीएम मोदी

- जब पूरा बजट आएगा तो कामगारों और किसानों की स्थिति और स्पष्ट हो जाएगा: पीएम मोदी

- आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।  

- ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है

- पीएम मोदी, देश के इतिहास में पहली बार कामगारों और किसानों के लिए घोषणाओं का ऐलान किया गया है

- पीएम मोदी बोले, पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत खराब है लेकिन नया भारत ऐसे नहीं चल सकता है

- पीएम मोदी ने कहा, ठाकुर नगर की धरती से सभी महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं

- स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, महर्षि अरविंदो, रबिंद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे कर्मयोगियों और क्रांतिवीरों की इस महान भूमि को मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर ठाकुरनगर में पहुंचा, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित

 

11:00 रैली स्थल पर भारी संख्या में बीजेपी समर्थकों का जुटना शुरू

मतुआ समुदाय 
मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था। मतुआ संप्रदाय की महारानी वीणापाणि देवी के घर के नजदीक रैली का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा से संबद्ध ऑल इंडिया मतुआ महासंघ रैली का आयोजन कर रहा है। दुर्गापुर रैली का आयोजन राज्य में भाजपा के गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम के तहत होगा। सिलिगुड़ी में आठ फरवरी को मोदी की तीसरी रैली आयोजित होने वाली है।

अंतरिम बजट के बाद बोले पीएम मोदी- ये तो अभी सिर्फ एक ट्रेलर है 

रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्गापुर में रेलवे के 294 किलोमीटर लंबे रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि वह हिजली-नारायणगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन भी देश को समर्पित करेंगे।

रैली से पहले पोस्टर वॉर 
पीएम की रैली से पहले बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के बीच जबरदस्त पोस्टर वॉर देखने को मिली। दुर्गापुर में पीएम नरेंद्र मोदी के बैनर्स पर राज्य सीएम ममता बनर्जी की होर्डिंग्स लगाने का मामला सामने आया है।

सियासत: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए पुरी सीट छोड़ सकता है BJD 

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने बताया कि दुर्गापुर में जहां पीएम मोदी की रैली होनी है, उससे 50-70 मीटर की दूरी पर लगाए गए पीएम मोदी के बैनर्स पर सीएम ममता बनर्जी की होर्डिंग्स लगा दी गई हैं। राहुल ने कहा कि यह साबित करता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र न के बराबर रह गया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यर्ताओं ने जब इसका विरोध किया को उनपर हमला भी किया गया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें