ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपीएम बोले-अपना घर मिलने की क्या खुशी होती है ये रामलीला मैदान में दिखी

पीएम बोले-अपना घर मिलने की क्या खुशी होती है ये रामलीला मैदान में दिखी

पीएम मोदी ने अवैध कॉलोनियों को नियमिति करने के उनके कदमों का जिक्र करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान कहा कि अपने घर का अधिकार मिलने की क्या खुशी होती है ये रामलीला मैदान में दिख रही है। पिछले...

In a statement, senior BJP leader Vijay Goel said the rally is being organised to thank the Prime Minister for giving ownership rights to 40 lakh residents of 1,731 unauthorised colonies. (Photo @BJP4India)
1/ 3In a statement, senior BJP leader Vijay Goel said the rally is being organised to thank the Prime Minister for giving ownership rights to 40 lakh residents of 1,731 unauthorised colonies. (Photo @BJP4India)
A workers carries cut-outs of Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah on the eve of  BJP rally at Ramlila Maidan in New Delhi, Saturday, Dec. 21, 2019.(PTI file photo)
2/ 3A workers carries cut-outs of Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah on the eve of BJP rally at Ramlila Maidan in New Delhi, Saturday, Dec. 21, 2019.(PTI file photo)
PM Modi in Assocham meeting (BJP Twitter handle)
3/ 3PM Modi in Assocham meeting (BJP Twitter handle)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Sun, 22 Dec 2019 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम मोदी ने अवैध कॉलोनियों को नियमिति करने के उनके कदमों का जिक्र करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान कहा कि अपने घर का अधिकार मिलने की क्या खुशी होती है ये रामलीला मैदान में दिख रही है। पिछले हफ्ते कांग्रेस ने इसी रामलीला मैदान से रैली कर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था।

यह रैली ऐसे वक्त पर हो रही है जब नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। सीनियर बीजेपी नेता विजय गोयल ने एक बयान में कहा- यह रैली 1,731 अवैध कॉलोनियों को उनका मालिकाना हक दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित की गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों के बाशिंदों के ग्यारह लाख दस्तखत प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद के तौर पर सौंपा जाएगा। रैली के इंतजामों के संयोजक विजय गोयल ने कहा कि करीब दो लाख से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लेंगे, जिनमें ज्यादातर युवा और महिलाएं होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पोस्टरों से पूरे मैदान को पाट दिया गया है। विजय गोयल ने कहा- “यह रैली इस बात का भी संकेत होगा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों को जीतने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी पूरी तैयारी से साथ मुश्तैद है।”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी अपने चुनावी नारे के साथ विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत पहले ही कर चुकी है। ‘आप’ ने नारा दिया है- “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल।”

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे। आम आदमी पार्टी ने दिलली लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर मिली हार के बाद जुलाई में ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सातों सीटें जीती थी जबकि आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की रैली से पहले बढ़ी सुरक्षा, QR कोड से एंट्री, ड्रोन से नजर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें