ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक के लिए सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। संभवत: वह अपने दौरे के दौरान ह्यूस्टन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे।...

सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एजेंसी,वॉशिंगटनSat, 13 Jul 2019 07:38 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक के लिए सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। संभवत: वह अपने दौरे के दौरान ह्यूस्टन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे। भारतीय समुदाय के नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

शिकागो और ह्यूस्टन अमेरिका के दो शहर हैं जहां अप्रवासियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रखा जा सकता है, जब वह इस साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क आएंगे।

रेल हादसों में आई कमी, बीते बरस हुईं 59 दुर्घटनाओं में मारे गए 37 लोग : पीयूष गोयल
 
हालांकि इस दौरे के बारे में अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले समुदाय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 23 सितंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक को संबोधित करने ह्ययूस्टन से न्यूयॉर्क आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें