ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपहाड़ काटकर बनाया खूबसूरत हवाई अड्डा, 605 करोड़ रुपए से 9 साल में हुआ तैयार

पहाड़ काटकर बनाया खूबसूरत हवाई अड्डा, 605 करोड़ रुपए से 9 साल में हुआ तैयार

सिक्किम के एक छोटे से गांव पाकयोंग से करीब दो किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर एक खूबसूरत हवाई अड्डे को तैयार किया गया है। चारों तरफ पहाड़ियां, नीचे बहता पानी, यहां आने वाले यात्री को जन्नत का सा अहसास करा...

पहाड़ काटकर बनाया खूबसूरत हवाई अड्डा, 605 करोड़ रुपए से 9 साल में हुआ तैयार
नई दिल्ली | हिटी Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सिक्किम के एक छोटे से गांव पाकयोंग से करीब दो किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर एक खूबसूरत हवाई अड्डे को तैयार किया गया है। चारों तरफ पहाड़ियां, नीचे बहता पानी, यहां आने वाले यात्री को जन्नत का सा अहसास करा देगा। इसे तैयार करने के लिए पहाड़ काटा गया और उसके मलबे से खाई को भरा गया। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से इस खूबसूरत हवाई अड्डे की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। 

अब देश में सौ एयरपोर्ट
सिक्किम में तैयार किए गए इस एयरपोर्ट के साथ ही अब देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 100 पहुंच गई है। हालांकि भारत में 130 से ज्यादा एयरपोर्ट या हवाई पट्टी हैं, लेकिन इनमें कई चालू स्थिति में नहीं हैं। 

अभी सिर्फ कोलकाता-गुवाहाटी से उड़ान 
-4 अक्टूबर को कोलकाता से पहली फ्लाइट 
-स्पाइसजेट का विमान रोजाना दो शहरों से सिक्किम को जोड़ेगा 
-दिल्ली से पाकयोंग जाने के लिए वाया कोलकाता कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध
-भूटान, नेपाल और थाइलैंड से भी जल्द ही जुड़ेगा एयरपोर्ट 

आखिर क्यों खास है यह एयरपोर्ट 
-समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित
-निर्माण के दौरान मिट्टी में जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए 
-निर्माण में जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल 
-2 किलोमीटर दूर पाकयोंग गांव से एक पहाड़ी पर स्थित 

घट गईं दूरियां :
पहले गंगटोक के लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए 124 किमी दूर बागडोगरा जाना होता था। अब उन्हें इससे निजात मिल जाएगी क्योंकि पाकयोंग से गंगटोक की दूरी महज 33 किलोमीटर की है। 
-33 किलोमीटर दूर सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 
-124 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी पहले गंगटोक से 
-1.5 घंटे में पाकयोंग से गंगटोक पहुंचा जा सकेगा 
-4 घंटे लगते थे पहले बागडोगरा से गंगटोक पहुंचने में 

पर्यटन को बढ़ावा 
एयरपोर्ट के बनने से सिक्किम के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। सिक्किम अकेला ऐसा राज्य था, जिसके पास अपना कोई एयरपोर्ट भी नहीं था। अब इस राज्य के पास भी अपना एयरपोर्ट हो गया। 
-6 लाख से ज्यादा कुल पर्यटक हर साल आते हैं सिक्किम 
-40 हजार के करीब विदेशी पर्यटकों को हर साल लुभाता है यह राज्य 

सामरिक महत्व 
पूर्वोत्तर में भारतीय सीमा के पास चीन तीन हवाईअड्डों का निर्माण कर रहा है। ऐसे में इस एयरपोर्ट का सामरिक महत्व भी है क्योंकि यह चीन सीमा से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपात स्थिति को देखते हुए प्रमुख हवाई पट्टी के साथ वायुसेना के विमान उतारने के लिए यहां 75 मीटर लंबी पट्टी भी तैयार की जा रही है। 

मार्च में हुए थे ट्रायल 
5 मार्च को भारतीय वायुसेना के विमान ‘डॉर्नियर 228’ ने उड़ान भरी
10 मार्च को स्पाइसजेट के विमान ने कोलकाता से ट्रायल के लिए उड़ान भरी  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें