Hindi Newsदेश न्यूज़PM arrives in Sabarmati to pay tribute on Mahatma Gandhi 150th birth anniversary live updates

बापू की धरती से पीएम मोदी का ऐलान- खुले में शौच से मुक्त हुआ भारत

सरपंचों को संबोधित करते हुए बोले पीएम- ग्यारह करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण पांच साल में सुनकर विश्व अचंभित है। उन्होंने कहा 60 महीने में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा कि भारत खुले में...

Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। Wed, 2 Oct 2019 03:49 PM
share Share

सरपंचों को संबोधित करते हुए बोले पीएम- ग्यारह करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण पांच साल में सुनकर विश्व अचंभित है। उन्होंने कहा 60 महीने में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा कि भारत खुले में शौच से मुक्त हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व हमें इसके लिए पुरस्कृत कर रहा है, सम्मान दे रहा है। 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक आबादी को शौचालय की सुविधा देना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, ये सुनकर विश्व अचंभित है। पीएम मोदी ने साबरमती के रिवर फ्रंट से सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमने शौचायल का निर्माण किया है। इसके उपयोग की तरफ लोगों को जागरुक किया है।

सिंगल प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे। प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये जल जीवन मिशन पर सरकार ने खर्च करने का फैसला किया है। स्वच्छ भारत अभियान से 75 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भारत में बने हैं, जिनमें से अधिकतर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि UNICEF के एक अनुसार बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्यवस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

स्वच्छता की वजह से इलाज पर खर्च कम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे संतोष इस बात का है कि स्वच्छता की वजह से गरीब का इलाज पर होने वाला खर्च अब कम हुआ है। इस अभियान ने ग्राणीण इलाकों, आदिवासी अंचलों में लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए, बहनों को भी रानी मिस्त्री बनकर काम करने के मौके दिए।

इससे पहले, पीएम मोदी बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने 150 रुपये का स्मृति सिक्का भी जारी किया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने साबरमती आश्रम में कुछ बच्चों और वॉलेंटियर्स से भी मुलाकात की। 

इससे पहले पीएम मोदी ने यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत का कद दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में भारत के प्रति आदर बढ़ रहा है। कोई भी इस बदलाव को महसूस कर सकता है। दुनिया यह देख सकती है कि वैश्विक स्तर पर भारत ने कई साकारात्मक बदलाव हुए हैं।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती संयुक्त राष्ट्र में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दुनिया की कोई भी समस्या के बारे में बात करिए, महात्मा गांधी का सुझाव उन समस्याओं को निदान देता है।

साबरमती आश्रम पहुंचे पीएम मोदी

वे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर थोड़ी देर में साबरमीत आश्रम पहुंचे। इसके साथ ही वे वहां पर रिवर फ्रंट पर सरपंचों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा। गांधी जी की 150वीं जयंती पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों के हिस्सा के तौर पर बुधवार को यहां और गुजरात के अन्य हिस्सों में कई समारोह आयोजित किए गए हैं। 

Live Updates:-

-पीएम मोदी ने कहा- देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 20 हजार से अधिक सरपंचों को साबरमती के रिवर फ्रंट से संबोधित कर रहे हैं।

-अहमदाबाद: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 150 के स्मरणीय सिक्के जारी किए।

— ANI (@ANI) October 2, 2019

-कुछ देर में देश के करीब 20 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

- साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे पीएम मोदी

— ANI (@ANI) October 2, 2019

 

- पीएम मोदी गुरुवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

— ANI (@ANI) October 2, 2019

 

-पीएम मोदी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात के साबरमती आश्रम गए।

— ANI (@ANI) October 2, 2019

-गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उन्होंने वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।

— ANI (@ANI) October 2, 2019

-अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एक जनसभा को किया संबोधित। थोड़ी देर बाद वह साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें