पहले कीमत बढ़ाओ और फिर मामूली कटौती का दिखावा सही नहीं... सस्ते पेट्रोल-डीजल पर उद्धव ठाकरे का तंज

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले कीमत बढ़ाओ और फिर मामूली कटौती का दिखावा करना ठीक नहीं है। ईंधन के दामों की और कटौती की मांग की।

offline
पहले कीमत बढ़ाओ और फिर मामूली कटौती का दिखावा सही नहीं... सस्ते पेट्रोल-डीजल पर उद्धव ठाकरे का तंज
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान , मुंबई
Sat, 21 May 2022 10:25 PM

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि पहले ईंधन की दरों में अत्यधित वृद्धि करना और फिर बाद में मामूली कटौती करने का दिखावा करना सही नहीं है। केंद्र द्वारा कटौती को और कम करने की मांग की।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “केंद्र सरकार ने दो महीने पहले पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 18.42 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और आज इसे 8 रुपए कम कर दिया है। डीजल पर उत्पाद शुल्क में भी 18.24 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब इसे 6 रुपये कम कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा, "पहले अत्यधिक दर पर कीमतें बढ़ाना और फिर नाममात्र की दरों को कम करने का दिखावा करना सही नहीं है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नागरिकों को वास्तव में राहत तभी मिलेगी जब उत्पाद शुल्क को घटाकर छह या सात साल पहले कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि केंद्र सरकार "पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रही है।" उन्होंने कहा, "इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।" उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क में इस कमी से सरकार को प्रति वर्ष लगभग एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्रभावित होगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

देश की अगली ख़बर पढ़ें
Petrol Diesel Price Down Uddhav Thackeray National News In Hindi India News In Hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें