Hindi Newsदेश न्यूज़Parliament Security Breach Case Neelam Azad suffering from back pain not provided medicine - India Hindi News

संसद सुरक्षा चूक: जज के सामने रोने लगी नीलम आजाद, बोली- दर्द से कराह रही हूं, जेल में नहीं दे रहे दवा

संसद सुरक्षा चूक के सभी 6 आरोपियों की ओर से अब वकील सोमार्जुन अदालत में दलीलें पेश करेंगे। वहीं, कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान नीलम आजाद रो पड़ी। उसने कहा कि वह अपना वकील बदलना चाहती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 09:39 AM
हमें फॉलो करें

संसद सुरक्षा चूक मामले की आरोपी नीलम आजाद ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी महिला ने कोर्ट को बताया कि वह कमर दर्द से जूझ रही है मगर जेल में उसे दवा नहीं दी जा रही है। इस केस के सभी 6 आरोपियों को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया गया था। इन सभी ने अपना वकील बदल दिया है और अब एक प्राइवेट वकील उनका पक्ष रखेगा। एडिशनल सेशन जज डॉ. हरदीप कौर ने इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च तक के लिए टाल दी है। इनकी न्यायिक हिरासत में भी तब तक के लिए बढ़ा दी गई है। 

सभी 6 आरोपियों की ओर से अब वकील सोमार्जुन अदालत में दलीलें पेश करेंगे। वहीं, कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान नीलम आजाद रो पड़ी। उसने कहा कि वह अपना वकील बदलना चाहती है। नीलम का कहना था कि बीते 20 दिनों से उसकी पीठ में भयानक दर्द हो रहा है। इसका एक्स-रे करवाया गया है और दवा भी बताई गई है। मगर, मुझे दवा मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस पर अदालत ने जेल अधिकारियों को निर्देश देने के लिए वकील से नया आवेदन दायर करने को कहा है।

कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराने के आरोप  
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सभी 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ा दी थी। यह मामला 13 दिसंबर, 2023 को संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनोरंजन, नीलम आजाद, सागर शर्मा, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पेश किए जाने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने उनकी न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ा दी। आरोपी नीलम के वकील ने पहले अदालत के समक्ष कहा कि एक महिला पुलिस अधिकारी ने जबरन कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर ले लिए। सरकारी वकील ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ नीलम के आरोप पर आपत्ति जताई और जस्टिस से सभी आरोपी व्यक्तियों के पॉलीग्राफ टेंस्ट के लिए आदेश पारित करने की अपील रखी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें