ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसंसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 88 फीसदी अंक

संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 88 फीसदी अंक

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ पास की है। परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने करवाया था। परीक्षा...

संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 88 फीसदी अंक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 11 Jan 2018 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ पास की है।

परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने करवाया था। परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। गालिब को परीक्षा में 88 फीसदी अंक प्राप्त हुए।

गालिब गुरु ने पर्यावरण विज्ञान में 94, रसायन विज्ञान में 89, भौतिक विज्ञान में 87, जीव-विज्ञान में 85 और सामान्य अंग्रेजी में 86 अंक प्राप्त किए हैं। 

गालिब के पिता अफजल गुरु 2001 में भारतीय संसद में हमले के दोषी थे। 2013 में अफजल गुरु को फांसी दी गई थी।

गालिब ने इससे पहले दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। साल 2016 में जम्मू-कश्मीर की बोर्ड परीक्षा में गालिब को 95 फीसदी नंबर मिले थे। 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है।

सोशल मीडिया पर 17 वर्षीय गालिब के लिए बधाईयों का तांता लग गया।

बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में स्थित उसके घर पर दोस्तों और परिजनों की कतारें लग गई।

विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता सराह हयात ने एक ट्वीट में कहा, ''बढ़िया अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास करने के लिए गालिब अफजल गुरु को बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें