Hindi Newsदेश न्यूज़Paris Olympics Vandalism mobile towers Rahul Gandhi Chakravyuh statement top five - India Hindi News

राहुल गांधी ने अभिमन्यु के चक्रव्यूह का क्यों किया जिक्र, पेरिस ओलंपिक के बीच फिर तोड़फोड़; टॉप-5

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हमारे बीच एक समस्या है, या मैं कहना चाहूंगा कि भारत और चीन के बीच एक मुद्दा है... मुझे लगता है कि हम दोनों को इस पर बात करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए।'

राहुल गांधी ने अभिमन्यु के चक्रव्यूह का क्यों किया जिक्र, पेरिस ओलंपिक के बीच फिर तोड़फोड़; टॉप-5
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 01:32 PM
हमें फॉलो करें

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। वहीं, 2024 पेरिस ओलंपिक के आयोजनों की मेजबानी करने वाले शहरों में एक बार फिर से तोड़फोड़ हुई। फ्रांसीसी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि कई टेलीकम्युनिकेशन लाइनों में खराबी आई है। साथ ही, अलग-अलग शहरों में फाइबर लाइनों, फिक्स्ड और मोबाइल फोन लाइनों पर असर पड़ा है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं, मगर दूर ही रहे तीसरा पक्ष: जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-चीन सीमा विवाद में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मुद्दे का समाधान उन्हीं दोनों को निकालना है। जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत और चीन के बीच वास्तविक मुद्दे को सुलझाने के लिए हम अन्य देशों की ओर नहीं देख रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 

नए चक्रव्यूह में फंसा है भारत, राहुल गांधी ने किन 6 लोगों के लिए नाम? 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है। पढ़ें पूरी खबर... 

टेबल पर चढ़े, काला कपड़ा लहराया; छात्रों की मौत पर MCD में बवाल
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। छात्रों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना का मुद्दा दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में भी उठा। बीजेपी के पार्षदों ने इस मुद्दे पर आप सरकार को घेरा। एमसडी सदन के अंदर भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है। एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा पार्षद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वो हाथ में पोस्टर, बैनर लहरा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 

पेरिस ओलंपिक के बीच फिर से तोड़फोड़, मोबाइल टावर्स को बनाया निशाना 
2024 पेरिस ओलंपिक के आयोजनों की मेजबानी करने वाले शहरों में एक बार फिर से तोड़फोड़ हुई। फ्रांसीसी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि कई टेलीकम्युनिकेशन लाइनों में खराबी आई है। साथ ही, अलग-अलग शहरों में फाइबर लाइनों, फिक्स्ड और मोबाइल फोन लाइनों पर असर पड़ा है। समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि इस हिंसा के चलते कितना नुकसान हुआ है, इसका सही अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इससे किसी ओलंपिक गतिविधि पर असर पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर... 

रूस में बड़ा हादसा- ट्रक से टकराई ट्रेन, 2 लोगों की मौत, 100 घायल
रूस में एक रेलगाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। रूसी मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक सोमवार को 800 लोगों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन के ट्रक से टकराने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में ट्रेन के कई डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि ट्रेन तातारस्तान के कज़ान से काला सागर के एडलर जा रही थी। मॉस्को से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण में कोटेलनिकोवो स्टेशन के पास यह पटरी से उतर गई। पढ़ें पूरी खबर... 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें