ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशFact Check: कंधे पर रखी बंदूक और पीछे की ओर लगा दिया निशाना, पेरिस ओलंपिक के बीच वायरल फोटो की क्या है सच्चाई?

Fact Check: कंधे पर रखी बंदूक और पीछे की ओर लगा दिया निशाना, पेरिस ओलंपिक के बीच वायरल फोटो की क्या है सच्चाई?

Fact Check: यूसुफ की चर्चाओं के बीच एक और तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक शख्स कंधे पर पीछे की ओर बंदूक रखकर निशाना साध रहा। इस तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर लोगों ने पेरिस ओलंपिक से ही जोड़ दिया।

Fact Check: कंधे पर रखी बंदूक और पीछे की ओर लगा दिया निशाना, पेरिस ओलंपिक के बीच वायरल फोटो की क्या है सच्चाई?
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,पेरिसSat, 03 Aug 2024 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स में भारत अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। आने वाले दिनों में भारत की झोली में और कई मेडल आ सकते हैं। इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के कई वीडियो क्लिप्स और तस्वीरें वायरल हुई हैं। पिछले दिनों तुर्किए के 51 वर्षीय शूटर Yusuf Dikec की फोटो वायरल हुई, जिसमें वह बड़े कैजुअल तरीके से शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने एक हाथ जेब में रखते हुए सिंपल चश्मे के साथ ऐसा निशाना साधा कि 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। यूसुफ के चर्चाओं के बीच एक और तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक शख्स कंधे पर पीछे की ओर बंदूक रखकर निशाना साध रहा। इस तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर लोगों ने पेरिस ओलंपिक से ही जोड़ दिया।

वायरल फोटो में क्या दिखाई दिया?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने तस्वीर को शेयर किया, जिसमें एक शख्स ने बंदूक को अपने कंधे पर पीछे की ओर रखा है और शीशे पर देखकर उस पर निशाना लगा रहा है। इस फोटो में बैकग्राउंड में पेरिस ओलंपिक 2024 भी लिखा हुआ है, जिससे लोग यह यकीन करने लगे कि ओलंपिक के दौरान की ही तस्वीर है। एक्स पर 'डॉगडिजाइनर' अकाउंट ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ओलंपिक में नया लिजेंड। यह फोटो वायरल हो गई और साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने इसे देख भी लिया। चार लाख से ज्यादा इसे लाइक मिले, जबकि ढाई हजार यूजर्स ने कमेंट्स करके अपनी राय दी। 

एडिटेड है यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली जैसी सभी फोटोज सच नहीं होती, उसी तरह यह तस्वीर भी सही नहीं है। दरअसल, यह तस्वीर फोटोशॉप्ड की हुई है। यह तस्वीर फैक्ट चेक में फेक निकली है। इसका अभी पेरिस ओलंपिक से कोई भी लेना-देना नहीं है। तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स कोई शूटर नहीं, बल्कि पोंगसाक पोंगसुवान हैं, जोकि एक थाईलैंड के एक कॉमेडी एक्टर हैं। इस फोटो को थाई शो चिंग रोई चिंग लैन से लिया गया है। उसी फोटो में से इसे क्रॉप करके पेरिस ओलंपिक के बैकग्राउंड के साथ लगा दिया गया है। यानी कि सोशल मीडिया पर कंधे पर पीछे की ओर बंदूक रखकर निशाना साधने वाली तस्वीर पेरिस ओलंपिक की नहीं है।