ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआईबी का अलर्ट: कच्छ में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडोज

आईबी का अलर्ट: कच्छ में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडोज

पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडोज समुद्र के रास्ते कच्छ की खाड़ी में घुसपैठ की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट के बाद बाद गुजरात पुलिस ने कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों और अन्य महत्वपूर्ण...

A group of armed men, possibly Pakistan-trained commandos, are feared to have entered the Kutch area, confirmed alerts issued by Kandla and one more port in the region. (PTI (Representative Image))
1/ 3A group of armed men, possibly Pakistan-trained commandos, are feared to have entered the Kutch area, confirmed alerts issued by Kandla and one more port in the region. (PTI (Representative Image))
Pakistani Commando (File Pic)
2/ 3Pakistani Commando (File Pic)
Pakistan Army (File Pic)
3/ 3Pakistan Army (File Pic)
एजेंसी,भुज। Thu, 29 Aug 2019 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडोज समुद्र के रास्ते कच्छ की खाड़ी में घुसपैठ की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट के बाद बाद गुजरात पुलिस ने कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पोर्ट ट्रस्ट प्रशासन ने एक संदेश में कहा, माना जा रहा है कि अंडरवाटर कॉम्बेट (पानी के अंदर युद्ध) करने में सक्षम पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडोज ने हारामी नाला क्रीक क्षेत्र से कच्छ की खाड़ी में प्रवेश कर लिया है। इस संबंध में चेतावनी जारी की गई है। सभी जहाजों पर किसी अप्रिय स्थिति से बचने, सुरक्षा के लिए हरसंभव कार्रवाई करने, संदिग्ध गतिविधि पर नजदीकी तटरक्षक स्टेशन, मरीन पुलिस स्टेशन और तट नियंत्रण पर सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ी
पुलिस महानिरीक्षक (सीमा रेंज) डीबी वाघेला ने कहा, हमें समय-समय पर आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलती है। वास्तव में सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त से पहले ही बढ़ा दी गई थी। विशेष तौर पर आतंकवादियों के गुजरात में प्रवेश की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सामान्य जानकारी है कि समुद्री के रास्ते आतंकी घुस सकते हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त बढ़ा दी है और समुद्री पुलिस बल को भी कार्य में लगा दिया गया है।

तटीय सुरक्षा मजबूत
डिप्टी चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ मुरलीधर पवार ने कहा कि तटीय रक्षा उपायों को मजबूत कर दिया गया है। सुरक्षा बल किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है।

पहले से थी खुफिया सूचना    
गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की खुफिया सूचना कुछ समय पहले मिली थी कि कश्मीर मुद्दे पर चौरतफा मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की शह पर आतंकी पानी के अंदर से गुजरात तट पर कुछ महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण बंदरगाह
मुंद्रा बंदरगाह का संचालन अडानी समूह करता है और यह देश के बड़े बंदरगाहों में से एक है। क्षमता के लिहाज से यह पिछले साल शीर्ष पर था। सरकारी कांडला बंदरगाह में वृहत स्तर पर चीजों को ले जाने और लाने की सुविधा है। यह दोनों बंदरगाह अरब सागर में कच्छ की खाड़ी में है और पाकिस्तान के निकट है। इस क्षेत्र में कई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं। यहां जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से चलनेवाला दुनिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना है। इसके अलावा इसी तरह की एक सुविधा वाडीनार में है जिसका संचालन रूसी कंपनी रोजनेफ्त करती है।

 भी पढ़ें: जानिए, कितनी ताकतवर है गजनवी मिसाइल, जिसका पाकिस्तान ने किया परीक्षण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें