Pakistan ISI agent stationed outside diplomat Gaurav Ahluwalia residence posted in Indian High Commission इस्लामाबाद में राजनयिकों के उत्पीड़न पर ISI के खिलाफ भारत ने पाक से जताया विरोध, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan ISI agent stationed outside diplomat Gaurav Ahluwalia residence posted in Indian High Commission

इस्लामाबाद में राजनयिकों के उत्पीड़न पर ISI के खिलाफ भारत ने पाक से जताया विरोध

भारत में जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पोल खुलने से खिसियाई पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया के...

Rajesh Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्ली।Fri, 5 June 2020 05:29 AM
share Share
Follow Us on
इस्लामाबाद में राजनयिकों के उत्पीड़न पर ISI के खिलाफ भारत ने पाक से जताया विरोध

भारत में जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पोल खुलने से खिसियाई पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया के उत्पीड़न पर उतर आई है। भारत ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान से जांच की मांग की है।

गुरुवार (4 जून) को इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक स्तर पर यह मामला उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के सामने भारतीय राजनयिक को परेशान करने और उनकी सामान्य ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक, 31 मई को आईएसआई के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त अहलूवालिया का पीछा किया।आईएसआई एजेंट ने घर जाते वक्त अहलूवालिया की कार का पीछा किया। अहलूवालिया के घर के बाहर भी खुफिया एजेंसी के कई एजेंट कार और बाइकों पर नजर आए।

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में लगातार भारतीय उच्चायोग के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है।

भारत ने राजनयिकों के उत्पीड़न पर लिखा था पाक को नोट  

मार्च में पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग की तरफ से सख्त नोट इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय को भेजते हुए पाकिस्तानी एजेंसियों की तरफ से जारी स्टाफ के उत्पीड़न को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था।

नोट के मुताबिक, भारत ने मार्च महीने में ही उत्पीड़न की 13 घटनाओं के बारे में बताया और पाकिस्तान से कहा कि इस तरह की घटनाएं बंद हो और मामले की जांच की जाए। भारत ने पाकिस्तान के अथॉरिटीज से कहा था कि वे फौरन इन मामलों की जांच करे और संबंधित एजेंसियों को यह निर्देश दे कि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

इसमें आगे कहा गया कि ऐसी उत्पीड़न की घटनाएं स्पष्ट तौर पर विएना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमेटिक रिलेशंस ऑफ 1961 का उल्लंघन है और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों, स्टाफ सदस्य और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की है।

कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग से पकड़े गए थे आईएसआई एजेंट्स

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान उच्चायोग के 2 अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद सरकार ने उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को जासूसी के आरोप में ''निषिद्ध'' घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिये कहा था।  दिल्ली पुलिस ने अधिकारियों आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर को एक भारतीय नागरिक से पैसे के बदले भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लेते वक्त पकड़ा था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।