बीजेपी के लिए दुश्मन हो सकता है पाकिस्तान, लेकिन हमारे लिए... कांग्रेस नेता के बयान से नया विवाद
कांग्रेस नेता ने कहा कि वे (बीजेपी) एक दुश्मन देश के साथ हमारे रिश्ते के बारे में बोलते हैं। उनके अनुसार, पाकिस्तान एक दुश्मन देश है। हमारे लिए, पाकिस्तान एक दुश्मन देश नहीं है, बल्कि...
कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीके हरिप्रसाद ने बुधवार को नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बीजेपी के लिए दुश्मन देश हो सकता है, लेकिन कांग्रेस उसे केवल पड़ोसी देश ही मानती है। बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर देश विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बता दें कि हरि प्रसाद ने यह बयान तब दिया है, जब कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार की राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप लगाए हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार, विधानपरिषद में हरि प्रसाद ने कहा, ''वे एक दुश्मन देश के साथ हमारे रिश्ते के बारे में बोलते हैं। उनके अनुसार, पाकिस्तान एक दुश्मन देश है। हमारे लिए, पाकिस्तान एक दुश्मन देश नहीं है, बल्कि यह हमारा पड़ोसी देश है। वे कहते हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है। हाल ही में, उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जो लाहौर में जिन्ना की मजार पर गए और कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं था, उनको भारत रत्न से सम्मानित किया। क्या तब पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं था?"
कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ''पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का रुख क्या है, बीके हरिप्रसाद ने सदन में यह स्पष्ट कर दिया है। पाकिस्तान को भाजपा के लिए दुश्मन और कांग्रेस के लिए पड़ोसी बताकर यह स्पष्ट कर दिया है कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच घनिष्ठ संबंध वर्तमान पीढ़ी तक भी कायम है।''
'पाकिस्तान के समर्थन में नारे का आरोप'
इससे पहले बीजेपी ने यह आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्यसभा चुनाव में सैयद नासिर हुसैन की जीत का जश्न मना रहे थे, तभी वहां कुछ लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए बुधवार को बेलगावी, चित्रदुर्ग और मांड्या सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि यदि जांच में यह आरोप सही पाया गया कि विधान सौध के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
'FSL जांच के लिए भेजी गई आवाज की रिपोर्ट'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस आरोप का जिक्र करते हुए कहा, ''यह केवल भाजपा का आरोप नहीं है, यह मीडिया का भी आरोप है कि विधान सौध में हुसैन को विजेता घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ''अगर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट साबित करती है कि पाकिस्तान के पक्ष में नारा लगाया गया तो इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है।'' सिद्धरमैया ने कहा, ''हमने आवाज की रिपोर्ट एफएसएल को भेज दी है। यदि रिपोर्ट में यह सच पाया गया कि किसी व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं तो उसको सख्त सजा दी जाएगी।'' केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।