ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआखिरकार पाकिस्तान के मुंह से निकला सच, कहा- जम्मू कश्मीर भारत का राज्य

आखिरकार पाकिस्तान के मुंह से निकला सच, कहा- जम्मू कश्मीर भारत का राज्य

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने को लेकर भारत पर हमला बोलने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को एक...

आखिरकार पाकिस्तान के मुंह से निकला सच, कहा- जम्मू कश्मीर भारत का राज्य
लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली। Tue, 10 Sep 2019 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने को लेकर भारत पर हमला बोलने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को एक “भारतीय राज्य” बताया। 

पाकिस्तान अब तक जम्मू-कश्मीर को “भारत द्वारा प्रशासित कश्मीर” कहता रहा है।  

 

यूएनएचआरसी में अपने संबोधन के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया, “भारत दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जनजीवन सामान्य हो गया है। अगर जनजीवन सामान्य हो गया है तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया, गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाज संगठनों को भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में जाने और खुद हकीकत देखने की इजाजत क्यों नहीं दी।”

कुरैशी जिनेवा में यूएनएचआरसी के 42वें सत्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

इससे पहले अपने भाषण में विदेश मंत्री ने मांग की थी कि कश्मीर की स्थिति पर यूएनएचआरसी द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय जांच हो और विश्व निकाय से इस मामले में “तटस्थ” नहीं रहने का अनुरोध किया।

 

ये भी पढ़ें: चीन-पाक के साझा बयान को खारिज कर बोला भारत- कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें