ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसेना प्रमुख बिपिन रावत पर पी चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- आप अपने काम से मतलब रखें, राजनीति हमें करने दें

सेना प्रमुख बिपिन रावत पर पी चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- आप अपने काम से मतलब रखें, राजनीति हमें करने दें

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर तीखी प्रक्रिया दी है। चिदंबरम ने शनिवार को केरल में आयोजित कांग्रेस की एक रैली में जनरल बिपिन रावत के...

सेना प्रमुख बिपिन रावत पर पी चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- आप अपने काम से मतलब रखें, राजनीति हमें करने दें
भाषा।,तिरुवनंतपुरम।Sat, 28 Dec 2019 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर तीखी प्रक्रिया दी है। चिदंबरम ने शनिवार को केरल में आयोजित कांग्रेस की एक रैली में जनरल बिपिन रावत के बयान का जिक्र करते हुए उन्हें अपने काम से मतलब रखने की सीख दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना प्रमुख बिपिन रावत और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह को सरकार का समर्थन करने को कहा गया और यह शर्मनाक है। गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलेते हुए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें- 'एयरफोर्स 2001 और 2008 में भी PAK पर एयर स्ट्राइक के लिए थी तैयार'

जनरल बिपिन रावत ने ​कहा था कि लोगों को हिंसा की ओर ले जाने वाले लीडर नहीं हो सकते।पी चिदंबरम ने सेना प्रमुख के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'अब, आर्मी जनरल को बोलने के लिए कहा जा रहा है। क्या यह आर्मी जनरल का काम है? डीजीपी और सेना के जनरल को सरकार का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है। यह शर्मनाक है। मैं जनरल रावत से अपील करता हूं। आप सेना का नेतृत्व करें और अपने काम से मतलब रखें। नेताओं को जो करना है, वे करेंगे।' चिदंबरम ने कहा, 'यह सेना का काम नहीं है कि वह नेताओं को यह बताए कि हमें क्या करना चाहिए। युद्ध कैसे लड़ा जाए, आपको यह बताना हमारा काम नहीं है। आप अपने विचारों के अनुसार युद्ध लड़ें और हम देश की राजनीति को संभालेंगे।'

पाइए देश-दुनिया की हर खबर सब सेपहले www.livehindustan.com पर। लाइव हिन्दुस्तान से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा News App और रहें हर खबर से अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें