Hindi Newsदेश न्यूज़Oxford astrazeneca vaccine 90 percent effective if second dose given more than six weeks after the first says poonawalla

अदार पूनावाला ने बताया, कोविशील्ड की दूसरी खुराक 2-3 महीने बाद लेने से बढ़ता है वैक्सीन का असर

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीई अदार पूनावाला ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकें अगर ढाई से 3 महीने के अंतराल पर ली जाएं तो यह 90 प्रतिशत तक असरदार हो जाती है। इसी साल लैंसेट पत्रिका ने...

priyanka लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 April 2021 07:02 AM
share Share

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीई अदार पूनावाला ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकें अगर ढाई से 3 महीने के अंतराल पर ली जाएं तो यह 90 प्रतिशत तक असरदार हो जाती है। इसी साल लैंसेट पत्रिका ने यह दावा किया था कि ऐस्ट्राजेनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर जो वैक्सीन बनाई है अगर उसकी दो खुराकें एक महीने के अंतराल पर ली जाएं तो इसका असर 70 फीसदी तक होता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अदार पूनावाला ने कहा, 'एक ट्रायल में दोनों खुराकों के बीच 1 महीने का अंतराल रखा गया। इस ट्रायल में टीका 60-70 प्रतिशत असरदार रहा। दूसरे ट्रायल में कुछ हजार लोगों को 2 से 3 महीने के बीच दोनों खुराकें दी गईं। यहां टीका 90 फीसदी असरदार रहा।'

पूनावाला ने आगे कहा, 'अगर आप दूसरी वैक्सीन को भी देखेंगे तो जितने ज्यादा समय के अंतराल पर आप दोनों खुराकें लेंगे टीके का असर उतना ज्यादा होगा।'

बता दें कि सरकार ने बीते महीने यह फैसला लिया था कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतराल को बढ़ाकर 8 हफ्ते किया जाएगा। यह फैसला वैक्सीन को लेकर बनी नेशनल एक्सपर्ट्स ग्रुप की सलाह पर लिया गया था। 

दरअसल, दूसरे देशों के ट्रायल में भी यह पता लगा था कि अगर वैक्सीन की दूसरी खुराक 6 हफ्ते से ज्यादा के अंतराल पर दी जाए तो इसका असर बढ़ जाता है। 

पूनावाला ने यह भा कहा कि कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद एक महीने में इम्यूनिटी बढ़ती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी खुराक लेने के बाद भी लोगों को मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें