ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशएक लाख से अधिक भारतीयों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील- G-20 जंगली जानवरों के व्यापार पर प्रतिबंध का करें समर्थन

एक लाख से अधिक भारतीयों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील- G-20 जंगली जानवरों के व्यापार पर प्रतिबंध का करें समर्थन

एक लाख से अधिक भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सऊदी अरब में जी 20 नेताओं की आगामी बैठक के दौरान जंगली जानवरों के व्यापार पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने का समर्थन करने की अपील की है।...

एक लाख से अधिक भारतीयों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील- G-20 जंगली जानवरों के व्यापार पर प्रतिबंध का करें समर्थन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Tue, 17 Nov 2020 12:28 PM
ऐप पर पढ़ें

एक लाख से अधिक भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सऊदी अरब में जी 20 नेताओं की आगामी बैठक के दौरान जंगली जानवरों के व्यापार पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने का समर्थन करने की अपील की है। 'विश्व जानवर सुरक्षा' ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर भारत के लोगों की याचिका का समर्थन करने की अपील की है।

अपने पत्र में, वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ना कहा है, 'यह महत्वपूर्ण है कि G20 वर्तमान महामारी को नियंत्रण में लाने और भविष्य की महामारियों को रोकने के लिए कदम उठाते COVID-19 के मुद्दे पर वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सितंबर में जी 20 कृषि मंत्रियों और जी 20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठकों के दौरान, इस महत्वपूर्ण मामले पर, महामारी की रोकथाम और तैयारियों के लिए प्रतिबद्धताओं और वन्यजीवों के साथ संबंध के बारे में सहमति बनी थी।'

हालांकि, मंत्रियों की बैठक से कोई संयुक्त सहमति नहीं बन सकी है। इसलिए उनके विचार और निर्णय सार्वजनिक नहीं किए गए थे। वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन इंडिया के कंट्री डायरेक्टर, गजेंदर के शर्मा ने कहा, "जैसा कि हम जी 20 शिखर सम्मेलन के करीब जा रहे हैं, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से वन्यजीव व्यापार पर वैश्विक प्रतिबंध के आह्वान का समर्थन करने की अपील करते हैं।'

उन्होंने हा कि 1,00,220 भारतीय नागरिकों के हस्ताक्षर जंगली जानवरों को बेहतर जीवन देने की बढ़ती मांग का प्रतिबिंब है। भारत जी 20 का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और इस मुद्दे पर इसके समर्थन की आवाज जी20 देशों को इस महत्वपूर्ण निर्णय को समाप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें