मुंबई से यौन उत्पीड़न पीड़िताओं का 65 दिवसीय ‘डिग्निटी मार्च’ शुरू
देशभर से एकत्रित 5,000 से ज्यादा यौन उत्पीड़न पीड़िताओं ने गुरुवार से 65 दिवसीय लंबा ‘डिग्निटी मार्च (गरिमा मार्च)’ शुरू किया। इस मार्च का समापन 22 फरवरी को नई दिल्ली में होगा। आयोजकों ने...
देशभर से एकत्रित 5,000 से ज्यादा यौन उत्पीड़न पीड़िताओं ने गुरुवार से 65 दिवसीय लंबा ‘डिग्निटी मार्च (गरिमा मार्च)’ शुरू किया। इस मार्च का समापन 22 फरवरी को नई दिल्ली में होगा। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
इस मार्च का आयोजन एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ ने किया है। यह मार्च 24 राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र के 200 से ज्यादा जिलों से गुजरेगा और 10,000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा। अभियान के संयोजक आशिफ शेख ने कहा कि यौन उत्पीड़न की 5,000 पीड़िता अपनी तरह के अनोखे इस मार्च के जरिए अपनी मांगों को रेखांकित करेंगी।
इस मार्च की शुरुआत यहां सोमैया ग्राउंड से हुई। इस दौरान अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, सुधा चंद्रन, स्टॉप एसिड अटैक्स की अभियानकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल, कार्यकर्ता और दुष्कर्म पीड़िता भंवरी देवी मौजूद थीं। कार्यकर्ता भंवरी देवी ने मार्च से एक दिन पहले बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र, राज्य सरकार सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं की गरिमा और नारीत्व की रक्षा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘इस मार्च का आयोजन करके और इसमें हिस्सा लेकर हम सभी सरकारों को आईना दिखाना चाहते हैं कि कुछ भी नहीं बदला है। हमारी तरह अगर कोई भी पीड़ित यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती है तो हमें अब भी कई तरह की अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। हम प्रत्येक बलात्कारी को जेल के पीछे और पीड़िता को सम्मान के साथ सिर ऊंचा किए हुए देखना चाहते हैं।’
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।