Hindi Newsदेश न्यूज़Over 2 lakh passengers booked tickets worth Rs 45 cr for specail train over next 7 days

स्पेशल ट्रेनों के लिए 2 लाख 34 हजार लोग बुक कर चुके हैं टिकट, रेलवे को मिले 45 करोड़ रुपए, बिहार के लिए सबसे कम मारामारी

12 मई से 15 रूटों पर चलाए गए स्पेशल ट्रेनों के लिए तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है। अब तक 2 लाख 34 हजार 411 यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग कराई है। इससे रेलवे को 45.30 करोड़ रुपए किराए के रूप में मिले...

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 May 2020 02:05 PM
share Share
Follow Us on

12 मई से 15 रूटों पर चलाए गए स्पेशल ट्रेनों के लिए तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है। अब तक 2 लाख 34 हजार 411 यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग कराई है। इससे रेलवे को 45.30 करोड़ रुपए किराए के रूप में मिले हैं। रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को 20,149 यात्रियों ने स्पेशल ट्रेनों से यात्रा की और गुरुवार को 18 स्पेशल ट्रेनों में 25,737 यात्रियों की बुकिंग है। अभी तक स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग से रेलवे को 45 करोड़ 30 लाख, 9 हजार 675 रुपए मिले हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रेन से उतरने के बाद कहां ठिकाना? टिकट बुकिंग के समय देना होगा पता
 
कोरोना वायरस लॉकडाउन में करीब डेढ़ महीने तक यात्री रेल सेवा बंद रहने के बाद रेलवे ने 12 मई से 15 रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। नई दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को करीब 9 हजार लोगों ने 9 स्पेशल ट्रेनों के जरिए राष्ट्रीय राजधानी को छोड़ा। 9 में से 8 ट्रेनें जो हावड़ा, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, डिब्रूगढ़, मुंबई, रांची, अहमदाबाद के लिए निकलीं, सभी सीटें बुक थीं। केवल पटना के लिए गई स्पेशल ट्रेन में 87 फीसदी सीटें बुक थीं यानी 13 फीसदी सीटें खाली रहीं।

नई दिल्ली से हावड़ा के लिए गई ट्रेन में 1,126 यात्रियों की क्षमता थी, लेकिन बुकिंग 1377 यात्रियों की थी, यानी 122 फीसदी बुकिंग। नई दिल्ली तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन के लिए 133 फीसदी और दिल्ली-चेन्नई के लिए क्षमता की तुलना में 150 फीसदी बुकिंग थी। इसी तरह नई दिल्ली-जम्मू तवी के लिए 109, नई दिल्ली रांची के लिए 115 फीसदी बुकिंग थी। 

एक अधिकारी ने कहा, ''क्षमता से अधिक बुकिंग का मतलब यह नहीं है कि लोग खड़े होकर गए हैं। इसका मतलब यह कि बीच के स्टेशनों पर कुछ लोग उतरते हैं और उन सीटों पर आगे की यात्रा के लिए दूसरे यात्रियों की बुकिंग होती है। इस तरह यह सफर करने वाले यात्रियों की कुल संख्या है।''

दिल्ली से बुधवार को रवाना होने वाली केवल एक ट्रेन अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चली और वह थी नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर (पटना) ट्रेन। इसमें 1,239 यात्रियों के सफर करने की क्षमता थी लेकिन वह केवल 1,077 यात्रियों को लेकर गई।

दिल्ली में बिहार के लोगों की संख्या काफी अधिक है। अक्सर दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ होती है। लेकिन इस समय स्पेशल नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन में कम भीड़ की वजह से कई लोग अचरज में हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन में भीड़ इसलिए कम है क्योंकि पहले ही बिहार के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें